छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडरिया: एक कबाड़ी और 2 नाबालिग गिरफ्तार, लोहे का एंगल चोरी करने का आरोप

कुंडा पुलिस ने चोरी के आरोप में एक कबाड़ी और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. ओडाडबरी खार से दो नाबालिग चोरों ने लोहे करीब 30 एंगल को पार कर दिया था. शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

three-people-arrested-for-theft-of-iron-angle-in-kunda-of-kawardha
एक कबाड़ी और 2 नाबालिग गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 10:52 PM IST

कवर्धा: पंडरिया के कुंडा थाने इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस चोरी की वारदातों में लगाम लगाने में जुटी हुई है. इसी के तहत कुंडा थाना प्रभारी मुकेश सोम ने तफ्तीश तेज की. किसान के खेत में लगे लोहे के एंगल को चोरों ने पार कर दिया था. चोरों ने चोरी के बाद लोहे के एंगल को बेच दिया था. पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने और चोरी के आरोप तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

एक कबाड़ी और 2 नाबालिग गिरफ्तार

पढ़ें: एक भैंस के दो-दो दावेदार, पुलिस परेशान, मालिक कौन?

थाना प्रभारी मुकेश सोम ने बताया कि कुंडा निवासी बाबा खान ने शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया था कि ओडाडबरी खार में उसका खेत है. फसल सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग के लिए लोहे का एंगल चारों तरफ लगाकर घेरा किया है.अज्ञात चोर बारी-बारी से निकालकर करीबन 100 पीस एंगल चोरी कर लिए हैं. एंगल की कीमत तकरीबन 20 हजार रुपये है.

पढ़ें: कवर्धा: चोरों पर पुलिस का शिकंजा, चोरी के सामान के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

कबाड़ी समेत दोनों चोर गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर पेट्रोलिंग की जा रही थी. मुखबिर से सूचना मिला कि बबलू कबाडी कुंडा वाले के पास चोरी का एंगल है. अज्ञात व्यक्ति ने बेचा है. तस्दीक के दौरान पता चला कि 2 नाबालिग आरोपी 30 एंगल 6 हजार रुपये में बेचे हैं. दोनों नाबालिगों की पतासाजी की जा रही थी. आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने कबाड़ी समेत दोनों चोरों का गिरफ्तार कर लिया है.

कबाड़ी को भेजा गया जेल

पुलिस ने बताया कि पंडरिया में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. अपराध में लगाम लगाया जा रहा है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने कबाड़ी को जेल भेज दिया है, जबिक दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details