कवर्धा : दशरंगपुर गांव में महिला सम्मेलन और होली मिलन समारोह के मौके पर छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने शिरकत की. फूलोदेवी नेताम ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला (Phoolodevi Netams big allegation on the central government)बोला. नेताम ने कहा की केंद्र में बैठी मोदी सरकार गरीब परिवार को सस्ता राशन और गरीबों की मदद करने का वादा करके सत्ता में आई. लेकिन मोदी के राज में पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर समेत घरेलू उपयोग के समानों की कीमतें बेतहासा बढ़ रही हैं. नेताम के मुताबिक केंद्र सरकार ये बात पूरे भारत में फैला रही है कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं शराब पीती हैं. जो यहां की महिलाओं को बदनाम करने की साजिश है.
होली मिलन समारोह में पहुंचे दिग्गज :इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम के अलावा महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा, छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस प्रभारी सुनीता सेरावत, पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर समेत बड़ी संख्या मे महिलाएं भी शामिल हुईं. दशरंगपुर महिला सम्मेलन और होली मिलन समारोह कार्यक्रम में महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहली बार कवर्धा आगमन पर कांग्रेसियों ने उनका फूल हार से स्वागत किया. इस दौरान पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों क्षेत्र की गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड भी वितरित किया.