कवर्धा: टीकमगढ़ की राजकुमारी और कवर्धा रियासत के राजा और पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह की भांजी गोपिका सिंह ने सिटी कोतवाली थाने में अपने मामा योगेश्वर राज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. गोपिका सिंह ने अपने मामा पर बदसलूकी, मारपीट और महल से जबरन बाहर निकालने का आरोप लगाया है.
उन्होंने आरोप लगया कि उनके मामा ने उन्हें मारपीट कर धक्का मारकर महल से बहार निकाला है. पीड़िता ने मीडिया को बताया कि कुछ दिन पहले रानी शशिप्रभा देवी यानि उनकी नानी के देहांत पर वह कवर्धा आई थी. उसके बाद तेरहवीं कार्यक्रम तक रुकी. लेकिन घटना के दिन गुरुवार को युवती की मां और पिता सुबह से ही रायपुर गए हुए थे. इस दौरान शाम को योगेश्वर राज सिंह ने पीड़िता गोपिका सिंह को महल से निकल जाने को कहा. जब युवती ने माता-पिता के आने का इंतजार करने को कहा तो, योगेश्वर राज सिंह ने उन्हें घसीटकर महल से बहार निकल दिया.
भाजपा सांसद के कुक की गंदी हरकत !, नहाते हुए महिला का बना रहा था वीडियो