छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गिरदावरी पंजीयन में गड़बड़ी से परेशान किसान, अधिकारियों से की कृषि जमीन के जांच की मांग

पंडरिया ब्लॉक के पलानसरी गांव और आसपास क्षेत्र के कई किसान अपनी कृषक भूमि में गिरदावरी पंजीयन की सुधार के लिए उपतहसील कुन्डा पहुंचे. किसानों ने आवेदन देकर अपनी कृषि भूमि की जांच करने और फसल सुधारने का आग्रह किया. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी खेतों में धान की फसल लगाई है, लेकिन पंजीयन में गन्ना लिख दिया गया है.

Girdawari registration in pandariya of kawardha
गिरदावरी पंजीयन में गड़बड़ी से परेशान किसान

By

Published : Sep 27, 2020, 9:52 AM IST

कवर्धा:पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पलानसरी और आसपास के दर्जनों किसान अपनी खेती की जमीन में गिरदावरी पंजीयन की सुधार के लिए उप-तहसील कार्यालय कुन्डा पहुंचे. जहां किसानों ने आवेदन देकर अपनी कृषि भूमि की जांच करने और फसल सुधारने का आग्रह किया.

पलानसरी और रैतापारा के किसानों ने बताया कि वे लगातार तहसील के चक्कर लगा रहे हैं. खेत में धान की फसल है, लेकिन गिरदावरी पंजीयन में धान की फसल की जगह गन्ना की फसल लिख दिया गया है. पटवारी हल्का नंबर-46 और आसपास क्षेत्र के कई किसान अपनी कृषक भूमि में गिरदावरी पंजीयन की सुधार के लिए उपतहसील कुन्डा पहुंचे.

पढ़ें- कोई भी कृषि सुधार MSP को सुनिश्चित किए बिना किसान हितैषी नहीं हो सकता: सिंहदेव

किसानों का आरोप है कि धान की आवक ज्यादा है, लेकिन पंजियन में जानबूझकर गड़बड़ी की गई है. इस गड़बड़ी की वजह से किसान धान बेचने से वंचित रह जाएंगे. हाल में धान खरीदी बंद हैं, लेकिन किसानों को सिर्फ पंजीयन में परेशानी हो रही. किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द उनके खेतों में जाकर फसलों का मुआयना किया जाए और पंजियन में सुधार किया जाए, जिससे उन्हें धान बेचने के वक्त दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details