कवर्धा:पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पलानसरी और आसपास के दर्जनों किसान अपनी खेती की जमीन में गिरदावरी पंजीयन की सुधार के लिए उप-तहसील कार्यालय कुन्डा पहुंचे. जहां किसानों ने आवेदन देकर अपनी कृषि भूमि की जांच करने और फसल सुधारने का आग्रह किया.
पलानसरी और रैतापारा के किसानों ने बताया कि वे लगातार तहसील के चक्कर लगा रहे हैं. खेत में धान की फसल है, लेकिन गिरदावरी पंजीयन में धान की फसल की जगह गन्ना की फसल लिख दिया गया है. पटवारी हल्का नंबर-46 और आसपास क्षेत्र के कई किसान अपनी कृषक भूमि में गिरदावरी पंजीयन की सुधार के लिए उपतहसील कुन्डा पहुंचे.