छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में गन्ना किसानों ने क्यों कलेक्टर कार्यालय में बोला हल्ला ?

कवर्धा में गन्ना राशि भुगतान न होने से परेशान सैंकड़ों किसानों ने आज चक्काजाम (Case of payment of sugarcane amount in Kawardha ) किया. आक्रोशित किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया.

Case of payment of sugarcane amount in Kawardha
कवर्धा में गन्ना राशि भुगतान का मामला

By

Published : Jun 2, 2022, 10:51 PM IST

कवर्धा:कवर्धा में सैकड़ों किसानों के गन्ने की 44 करोड़ भुगतान राशि पंडरिया शक्कर कारखाना से अब तक नहीं मिल पाई ( farmers reached collectorate in Kawardha) है. जिसे लेकर किसानों में आक्रोश है. पहले मंत्री से लेकर जिला प्रशासन और कारखाना प्रबंधन को कई बार ज्ञापन और शिकायत करने के बाद भी राशि अटकी हुई है. ऐसे में नाराज किसानों ने आज शक्कर कारखाना के सामने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस नेता सैकड़ों किसानों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

किसानों में भारी आक्रोश:किसानों की मानें, तो पिछले पांच माह से गन्ने की भुगतान राशि अटकी हुई है. जिसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. अब किसानों को खेती किसानी, खाद बीज, जरूरत के घरेलू सामान के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है. लेकिन कारखाना से गन्ने का भुगतान राशि नहीं मिल पा रहा है. राशि की मांग को लेकर कई बार किसानों ने ज्ञापन और प्रदर्शन किया. फिर भी किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई.

कवर्धा में सैकड़ों किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट

यह भी पढ़ें:बलरामपुर में गन्ना किसानों के सिर मुसीबत, केरता कारखाना प्रबंधन के बीज हुए फेल, मेहनत पर फिरा पानी

कलेक्टर ने दिया आश्वासन:इस पूरे मामले को लेकर नाराज सैकड़ों किसानों के साथ कलेक्टर ने करीब एक घंटे तक बैठक की. किसानों को गन्ने की भुगतान में हो रही लेट-लतीफी को लेकर नियमों की बाध्यता को विस्तार से समझाया. कलेक्टर ने कहा कि केंद्र शासन के नियमों के कारण शक्कर कारखाना से शक्कर नहीं बेच पा रहें हैं. इसलिए लेट-लतीफी हो रही है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार को इस विषय पर गंभीरता के साथ चर्चा करने का आश्वासन दिया गया है. ताकि जटिल नियमों से कोई रास्ता निकाला जा सके और राशि मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details