कवर्धा:कवर्धा में सैकड़ों किसानों के गन्ने की 44 करोड़ भुगतान राशि पंडरिया शक्कर कारखाना से अब तक नहीं मिल पाई ( farmers reached collectorate in Kawardha) है. जिसे लेकर किसानों में आक्रोश है. पहले मंत्री से लेकर जिला प्रशासन और कारखाना प्रबंधन को कई बार ज्ञापन और शिकायत करने के बाद भी राशि अटकी हुई है. ऐसे में नाराज किसानों ने आज शक्कर कारखाना के सामने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस नेता सैकड़ों किसानों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
किसानों में भारी आक्रोश:किसानों की मानें, तो पिछले पांच माह से गन्ने की भुगतान राशि अटकी हुई है. जिसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. अब किसानों को खेती किसानी, खाद बीज, जरूरत के घरेलू सामान के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है. लेकिन कारखाना से गन्ने का भुगतान राशि नहीं मिल पा रहा है. राशि की मांग को लेकर कई बार किसानों ने ज्ञापन और प्रदर्शन किया. फिर भी किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई.