छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुरः सामाजिक संस्था ने जरूरतमंदों में किया निःशुल्क राशन वितरण

लॉकडाउन के दौरान पत्थलगांव में अग्रवाल समाज ने गरीब परिवार को निःशुल्क राशन और जरूरत की सामग्री मुहैया करायी.

ration distributed
राशन वितरण

By

Published : Apr 23, 2020, 8:06 PM IST

जशपुरः वर्तमान में पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है. वहीं इस लड़ाई में समाज के हर तबके के लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए अपना-अपना सहयोग दे रहे हैं. जिले के पत्थलगांव में अग्रवाल समाज ने गरीब परिवार को निःशुल्क राशन और जरूरत की सामग्री मुहैया करायी.

जरूरतमंदों को राशन वितरण

कोरोना संकट के दौरान जिले के पत्थलगांव में अग्रवाल समाज द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को अनाज बांटा जा रहा है. रोजमर्रा का काम कर अपना घर चलाने वाले मजदूर और गरीब परिवारों को लॉकडाउन के दौरान समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही जरूरतमंदों को समाज की ओर से सहायता प्रदान की जा रही है. समाज की ओर से पत्थलगांव नगर पंचायत सभी वार्डों में गरीब परिवारों को राशन पैकेट बनाकर उनके घरों तक पहुंचा रहा है.

अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि उनके समाज का उद्देश्य है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी परिवार भूखा न रहे, इसलिए राशन का पैकेट तैयार कर नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा यह राशन उन गरीब परिवारों तक पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details