जशपुर :कांसाबेल में लॉकडाउन का उल्लंघन कर सामान बेचने वाले दुकानदार ने तहसीलदार से बदसलूकी की. महिला अधिकारी नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के लिए पहुंची थीं. इस दौरान दुकानदार ने तहसीलदार के साथ बहस करना शुरू कर दिया. अधिकारी ने दुकान को सील करने के साथ जुर्माना लगाया है. बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रात को दुकान खोल बेच रहा था समान मंगलवार की रात लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान संचालक मुकेश अग्रवाल शटर खोलकर सामान बेच रहा था. वो किसी ग्रामीण दुकानदार को थोक में सामान बेच रहा था. शासन ने शाम 4 बजे के बाद होम डिलीवरी बंद करने का आदेश जारी किया है. इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार कार्रवाई के लिए पहुंची. इस दौरान दुकानदार ने महिला तहसीदार से जमकर बहस की.
कोरोना संक्रमित मरीज को नहीं मिले 4 कंधे, 3 कंधों पर निकली अंतिम यात्रा
तहसीलदार की टीम से किया दुर्व्यवहार
कांसाबेल की महिला तहसीलदार उमा राज पुलिस टीम के साथ पहुंची और मौके पर दुकानदार को सामान बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. दुकानदार मुकेश अग्रवाल ने तहसीलदार उमा राज, आरक्षक और पटवारी से बहस शुरू कर दी. तहसीलदार के साथ आए अन्य कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की. इस दौरान दुकानदार ने दुकान सील करने पर पैसे की धौंस दिखाने की बात कही.
सील की गई दुकान
कांसाबेल तहसीलदार उमा राज ने कार्रवाई करते हुए मोहित जनरल स्टोर को सील कर दिया और दो हजार की चालानी कार्रवाई भी की. दुकानदार के पुलिस, प्रशासन से किये गए दुर्व्यवहार और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की जानकारी तहसीलदार ने उच्च अधिकारी को दी है.