छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: लालजीत के PM मोदी को फांसी पर लटकाने पर वाले बयान पर रमन का पलटवार, सुनिए क्या कहा

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिनों में नेता मर्यादा की सीमा को लांघते हुए नजर आ रहे हैं. दो दिन पूर्व कांग्रेस के प्रत्याशी लालजीत राठिया ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था.

डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 21, 2019, 11:49 AM IST

जशपुर: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिनों में नेता मर्यादा की सीमा को लांघते हुए नजर आ रहे हैं. दो दिन पूर्व कांग्रेस के प्रत्याशी लालजीत राठिया ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था. इस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अब राठिया और कांग्रेस पर विवादित टिप्पणी की है.

वीडियो


दरअसल रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रतियाशी लालजीत सिंह राठिया मंगलवार को जशपुर जिले के ग्राम नारायणपुर में चुनाव प्रचार के लिए पंहुचे थे, जहां उन्होंने नरेंद्र मोदी पर सीधे प्रहार करते हुए कहा कि 'नोटबंदी देश का सबसे बड़ा डाका था, जो हर घर मे पड़ा. हर अधिकारी का हुआ, हर कर्मचारी का हुआ, हर किसान का, हर व्यवसायी का हुआ'.

मोदी पर राठिया का बयान
राठिया ने कहा कि 'मोदी ने सबसे बड़ा झूठ बोला है कि अगर 100 दिन में काला धन नहीं आया तो जहां चाहें, चौक-चौराहे पर मुझे फांसी पर लटका देना. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है नरेंद्र मोदी को फांसी पर लटकाने का. मेरे भाइयों 23 अप्रैल को आप लोग लालजीत सिंह राठिया को जीताकर नरेंद्र मोदी को फांसी पर लटका सकते हैं.

राठिया के बयान पर रमन का पलटवार
रमन सिंह जशपुर विधानसभा क्षेत्र के चंपा गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान जब मीडिया ने रमन सिंह से तीन दिन पहले लालजीत राठिया द्वारा जिले के नारायणपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फांसी में लटका दिए जाने संबंधित दिए गए बयान पर उनकी प्रतिक्रिया चाही तो उनकी जुबान फिसलती हुई नजर आई. उन्होनें कहा ​कि सौ दिन में ही लोग बहकने लगे हैं. हम 15 साल सत्ता में रहे. सब लोग आयं-बायं बोल रहे हैं. जो हाल भूपेश बघेल का है वही हाल लालजीत राठिया का है. प्रधानमंत्री पद का अपना एक सम्मान होता है. ये छोटे-छोटे लोग ऐसी बातें कह रहे हैं, उन्हें औकात में रहनी चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details