छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: पुलिस ने 10 मिनट में सुलझाई हत्या की गुत्थी

गांव में सामाजिक पंच की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रात में सोते वक्त पंच की किसी ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. घटना के वक्त वो अपने घर में अकेला सो रहा था.

सामाजिक पंच की हत्या

By

Published : Jun 4, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Jun 4, 2019, 4:56 PM IST

जशपुर: लोखंडी गांव में सामाजिक पंच की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रात में सोते वक्त पंच की किसी ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. घटना के वक्त पंच अपने घर में अकेला सो रहा था.

पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई

सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो पंच की लाश उसके घर में पड़ी थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर ही हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

गर्दन, चेहरा और कंधे पर धारदार हथियार से वार
मामला जशपुर थाना के लोखंडी गांव के चिरोटोली बस्ती का है. जहां एक पंच की सोते वक्त हत्या कर दी गई है. मामले में एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि लोखंडी के चिरोटोली के रहने वाले अल्बर्ट तिर्की की लाश उसके घर में होने की उन्हें खबर मिली. जिसके बाद वे पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां अल्बर्ट तिर्की की उन्हें लाश मिली. मृतक के गर्दन, चेहरा और कंधे पर धारदार हथियार से कई जख्म के निशान भी मिले हैं. आसपास के पड़ोसियों ने बताया कि अल्बर्ट तिर्की गांव में एक सम्मानित व्यक्ति थे और सभी लोग उन्हें समाज का प्रमुख मानकर उनकी बातें मानते थे. उनका किसी से कोई विवाद नहीं था.

मीतानिन के घर पहुंचा था आरोपी
इसी बीच गांव की मीतानिन ने जांच अधिकारियों को बताया कि तकरीबन रात के 11 बजे प्रदीप नाम का एक शख्स उसके घर अपने पैर में लगे चोट की दवा लेने पहुंचा था, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर प्रदीप के खिलाफ जांच शुरू कर दी. इससे पहले बस्ती में रहने वाले प्रदीप खलखो को लेकर गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदीप को अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया गया था.

स्नीफर डॉग की मदद से सुलझी हत्या की गुत्थी
इसी बीच जांच के लिए पुलिस ने स्नीफर डॉग को भी बुलवा लिया. जिससे बाद स्नीफर डॉग की मदद से घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर एक खेत के पास से कुल्हाड़ी बरामद हुई. स्नीफर डॉग वहां से सीधे प्रदीप के घर पहुंच गया, जिससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया.

आरोपी ने कबूल किया गुनाह
प्रदीप खलखो को पहले पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें आरोपी प्रदीप ने पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब सख्ती से उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

Last Updated : Jun 4, 2019, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details