छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Jashpur Mutton market dispute जशपुर में मटन मार्केट की नई जगह का विरोध

mutton market Jashpur जशपुर में मटन मार्केट को बांकी नदी के किनारे स्थानांतरित करने का विरोध शुरु हो गया है. जहां नगरवासी इस पर ऐतराज जता रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ मटन मार्केट के व्यवसायी इस स्थल को सुविधाहीन बता रहे हैं.वहीं विरोध के बाद अब नगर पालिका प्रस्तावित स्थल की जगह किसी दूसरे जगह पर स्थानांतरित करने की बात कह रहे हैं. Mutton market dispute Jashpur

Oppose to new place of mutton market in Jashpur
जशपुर में मटन मार्केट की नई जगह का विरोध

By

Published : Dec 17, 2022, 12:26 PM IST

जशपुर :शहर में मटन मार्केट को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गई है. जशपुर नगर पालिका (Jashpur Municipality)इसे शहर की जीवन रेखा कही जाने वाली बांकी नदी के किनारे स्थानांतरित करना चाहती है.लेकिन इसके खिलाफ लोगों में नाराजगी है.वहीं इस पूरे मामले में मटन मार्केट को लेकर नगर सरकार और जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैया को लेकर भी शहरवासी हैरानी जता रहे हैं.Oppose to new place of mutton market in Jashpur


क्या है पूरा मामला : यह पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ,जब मटन मार्केट को शहर के वार्ड क्रमांक 8 में बांकी नदी के तट पर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के किनारे स्थानांनतरित करने की सूचना प्रकाशित की गई.सूचना की जानकारी मिलते ही नगरवासियों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कड़ा विरोध जताया है. स्थानीय रहवासी निर्मल सिंह ने कहा कि '' नगर सरकार का निर्णय किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है.बांकी नदी शहर की जीवन रेखा है. इस नदी पर प्रस्तावित स्थल से आगे मुक्तिधाम और छठ घाट स्थित है. नदी के तट पर मटन मार्केट बनाएं जाने से बाजार से निकलने वाले अपशिष्ट सीधे नदी के पानी में जाएगा,जिससे पानी दूषित होगा. इस दूषित पानी से न तो अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जा सकेगी और न ही पूजा.

क्या है पार्षद का कहना : वहीं पार्षद विक्रांत सिंह ने कहा कि '' जन भावना को देखते हुए इस प्रस्थावित स्थल को लेकर जो शहरवासियों को प्रतिक्रिया सामने आई है. उसे देखते हुए मटन मार्केट के प्रस्तावित स्थल को निरस्त करने की कार्रवाई करेगी. शहर के दैनिक और साप्ताहिक बाजार के बीच में चल रहे मटन मार्केट को शहर से बाहर किए जाने की मांग लंबे अर्से से की जा रही है. इसे देखते हुए नगरपालिका ने बीते दिनों इसे शहर से बाहर टिकैतगंज रोड में स्थानांनतरित किये जाने की योजना तैयार की थी. इसके लिए स्थान चयनित करने के साथ व्यवसाईयों को स्थान आबंटित भी कर दिया गया था.लेकिन,नगर सरकार की यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी.


नया स्थल है सुविधाहीन :बताया जा रहा है कि '' इस सुविधाहीन और सुनसान इलाके में बाजार ले जाने के लिए व्यवसायी राजी नहीं हुए. जिससे,नगर सरकार को इस प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डालना पड़ा. अब नगर सरकार की योजना टिकैतगंज रोड के साथ बांकी नदी के किनारे दो स्थानों पर संचालित बनाई है. लेकिन,शहरवासियों के विरोध से,मटन मार्केट को शहर से बाहर ले जाने की योजना एक बार फिर अधर में लटकती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- जशपुर के बच्चों का फिल्म के लिए हुआ सेलेक्शन

वहीं मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो ने कहा कि ‘मटन मार्केट को शहर से बाहर ले जाने की मांग,शहरवासियों द्वारा समय समय पर की जाती रही है. इसे देखते हुए टिकेैतगंज रोड में और वार्ड क्रमांक 8 में वाइन शाप के पास ,इसे स्थानांनतरित करने के लिए चिन्हांकित किया गया है.’Jashpur latest news

ABOUT THE AUTHOR

...view details