जशपुर :जिले में जंगली हाथियों का आतंक जारी है, सोमवार को कुनकुरी वन परिक्षेत्र के ग्राम चराइमारा में हाथी ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस साल हाथियों के हमले में 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिले में जंगली हाथियों का आतंक जारी है, हाथियों के हमले में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. बादलखोल अभ्यारण्य क्षेत्र से निकल कर आया था हाथी
घटना की जानकारी देते हुए DFO जाधव श्रीकृष्ण ने बताया कि, जंगली हाथी ने एक वृद्ध महिला को कुचल कर मार डाला है. रात के वक्त हाथी बादलखोल अभ्यारण्य क्षेत्र से निकल कर आया था और सुबह ये घटना हुई'. उन्होंने बताया कि, 'मृतका ठुनमुनि सिंह 73 वर्ष सुबह जंगल में फुटू और खुखड़ी उठाने गई हुई थी, तभी हाथी ने उसे देखा और कुचल कर मार डाला'.
परिजनों को दी गई सहायता राशि
उन्होंने बताया कि, 'घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पीड़ित परिजनों को तुरंत 25 हजार की सहायता राशि दी गई है और प्रकरण तैयार करने के बाद बाकि की राशि दे दी जाएगी'.
समझाइश के बावजूद जंगल जाते हैं लोग : DFO
DFO जाधव श्रीकृष्ण ने बताया कि, 'जंगली हाथी के हमले से इस साल 9 लोगों की जान गई है, जिसमें अधिकतर घटनाए जंगल में हुई हैं. विभाग की समझाइश के बावजूद बरसात के मौसम में लोग इस क्षेत्र में खुखड़ी और फुटू उठाने के लिए लोग जंगल जाते हैं और इस तरह की घटनाएं होती हैं'.