छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में ज्वाइन होने से कांग्रेसी नाराज, कहा- नहीं करेंगे प्रचार

अपने प्रचार अभियान के लिए जशपुर आए रायगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी लालजीत राठिया कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे. इस बैठक में ब्लॉक कांग्रेसी जशपुर के अध्यक्ष योगेश सिंह ने इस मुद्दे को उठाते हुए हंगामा किया और कहा कि अगर जकांछ के नेताओं को पार्टी इसी तरह से वापस लेती रही तो हम सब घर में बैठ जाएंगे और पार्टी का प्रचार नहीं करेंगे.

By

Published : Apr 6, 2019, 6:38 AM IST

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा

जशपुर: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेताओं की कांग्रेस में वापसी देखने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए पार्टी कार्यालय में जमकर हंगामा किया. हंगामे के वक्त रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया भी मौजूद थे.
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता शशी भगत को कांग्रेस में वापस लिए जाने की खबर से भड़के कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने पार्टी की बैठक में कहा कि जोगी कांग्रेस के नेताओं को वापस लिया जाता है तो वह प्रचार अभियान से दूर होकर घर में बैठना पसंद करेंगे. कार्यकर्ताओं की नाराजगी से सकते में आए आला नेताओं ने मामले को शांत करते करवाया.


प्रचार अभियान के लिए जशपुर पहुंचे थे राठिया
अपने प्रचार अभियान के लिए जशपुर आए रायगढ़लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी लालजीत राठिया कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे. इस बैठक में ब्लॉक कांग्रेसी जशपुर के अध्यक्ष योगेश सिंह ने इस मुद्दे को उठाते हुए हंगामा किया और कहा कि अगर जकांछ के नेताओं को पार्टी इसी तरह से वापस लेती रही तो हम सब घर में बैठ जाएंगे और पार्टी का प्रचार नहीं करेंगे.


संघर्ष के दिनों में पार्टी की मुसीबत बढ़ाने वाले नेताओं को वापस लिए जाने की बात का पार्टी के कार्यकर्ता पहले भी विरोध कर चुके हैं, लेकिन हमारी भावनाओं का सम्मान नहीं किया जा रहा है. हंगामे में बीच बचाव करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को शांत करवाया.


कांग्रेस जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया में चल रहे जोगी कांग्रेसी नेताओं को वापस लिए जाने की खबर के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अब तक प्रदेश के आलाकमान से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग जो सत्ता का लाभ उठाना चाहते हैं वैसे लोगों को जिले में सदस्यता नहीं दी जाएगी.


क्या कहना है राठिया क्या
राठिया ने कहा कि जिले के दौरे पर और चुनाव के संदर्भ में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक ली है. जोगी के नेताओं की कांग्रेस में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जोगी कांग्रेस के लोगों ने हमसे अलग होकर अलग पार्टी बना ली और अब जोगी कांग्रेस के लोग हमारी पार्टी में आना चाहते हैं. जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा किसी तरह का कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जोगी कांग्रेस के नेताओं को पार्टी में वापसी की कोई खबर हमारे पास नहीं है.


बैठक में युवा मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सूरज चौरसिया ने भी खुलकर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जैसे ही पार्टी ने सत्ता में वापसी की, पार्टी में नए कार्यकर्ताओं की पूछ परख होने लगी और जिन कार्यकर्ताओं ने 15 साल तक विपक्ष में रहते हुए संघर्ष किया उन्हें दरकिनार कर दिया गया है.


कांग्रेस के भीतर दिख रहा है क्लेश
बहरहाल जोगी कांग्रेस के नेताओं की कांग्रेस में वापिस करने को लेकर कांग्रेस पार्टी के भीतर ही क्लेश दिखने लगी है. बता दें कि बीते दिनों अम्बिकापुर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था, जिसमें जिले के जोगी कांग्रेस के दो नेता शशि भगत ओर ताहिर चिस्ती को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कांग्रेस में वापसी करवाने की खबर निजी न्यूज पोर्टलों में प्रकाशित हुई थी, जिसके बाद से यह हंगामा शुरु हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details