छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इन जिलों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, असमाजिक तत्वों को किया सचेत

होली के त्योहार को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनात की गई है. जशपुर और सूरजपुर जिले में पुलिस ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए फ्लैग मार्च निकाला

डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 21, 2019, 1:44 PM IST

बेमेतरा/जशपुर/सूरजपुर: होली के त्योहार को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनात की गई है. जशपुर और सूरजपुर जिले में पुलिस ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की. वहीं बेमेतरा जिले के सभी थाना, चौकियों में अर्लट जारी किया गया है. साथ ही फ्लैग मार्च भी निकाला गया.

वीडियो


लोकसभा चुनाव और आने वाले त्यौहारों में शांति व्यवस्था कायम रखने और असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस ने शहरों में फ्लैग मार्च निकाला. सभी चौक चौराहे पर जवानों को तैनात किया गया है, जिससे असमाजिक तत्वों बदमाशों और हुड़दंगियों पर नजर रखी जा सके.


बेमेतरा में ऐसा रहा नजारा
जिले में होली शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मानने शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें शहरवासियों से शांति से होली मानने की अपील की गई. शहर में दिनभर से गश्त और पेट्रोलिंग जारी है. मंगलवार और बुधवार को सैकड़ों जवानों ने बेमेतरा, नवागढ़ और साजा में फ्लैग मार्च किया. होली त्योहार के मद्देनजर शहर में 100 जवानों की फौज तैनाती की गई है. पुलिस अब तक 414 लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है.


जशपुर में ऐसा रहा नजारा
पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल के निर्देशन पर सिटी कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुरानी टोली बस स्टैंड, जैन मंदिर से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनेजा खातून ने बताया कि लोकसभा चुनाव और आने वाले त्योहारों को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया है.

सूरजपुर में ऐसा रहा नजारा
सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक जीएस जयसवाल के निर्देश पर 21 वाहनों पर करीब 185 पुलिस अधिकारी कर्मचारी सवार होकर सशस्त्र पुलिस फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च सीएसपी कार्यालय से शुरू होकर भैयाथान रोड होते हुए जयनगर थाना क्षेत्र के कुंज नगर सिलफिली अजीर्मा क्षेत्र में निकली. जिले में करीब 500 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी को ड्यूटी पर लगाया गया है. जिले में 6 प्वॉइंट मोबाइल पार्टी और पैदल पेट्रोलिंग पार्टी की भी तैनात की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details