छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: जेल में बंद BJP कार्यकर्ता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, उच्चस्तरीय जांच की मांग

जशपुर जेल में विचाराधीन एक कैदी की मौत का मामला सामने आने के बाद बीजेपी के कई नेता अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे. इस दौरान न्यायिक जांच की मांग की है.

prisoner
कार्यकर्ता

By

Published : Jul 20, 2021, 10:32 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 11:02 PM IST

जशपुर:जशपुर जेल में विचाराधीन कैदी की मौत (prisoner death) का मामला सामने आया है. महिला से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी अनुराग सिंह को 3 दिन पहले ही गिरफ्तार किया था. जिसके बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई. घटना के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित भाजपा के आला नेता जिला अस्पताल पहुंचे. मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.


छेड़छाड़ के मामले में था जेल में

विचाराधीन कैदी अनुराग सिंह को लोदाम पुलिस ने 17 जुलाई को लोदाम चौकी क्षेत्र की महिला के घर में घुसकर छेड़खानी करने और अश्लील गाली-गलौज करने के मामले में महिला की शिकायत पर गिरफ्तार किया था. पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 452, 354, (क) के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद उसे जेल में बंद कर दिया गया.

कैदी अनुराग सिंह की मंगलवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. मामले में अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विचाराधीन बंदी अनुराग सिंह की मौत जेल में हुई या अस्पताल में. वहीं घटना के बाद माहौल राजनीतिक रंग देने लगा.

BJP कार्यकर्ता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत.

घटना की सूचना मिलते ही शहरवासियों की भीड़ जिला अस्पताल जुटने लगी. साथ ही भाजपा के आला नेता भी जिला अस्पताल पहुंच गए और मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. इस दौरान प्रदेश भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह, जूदेव पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार राय जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत सहित अन्य भाजपा के दिग्गज नेता मामले को लेकर जशपुर थाना पहुंचे. जहां गहमागहमी होने लगी.

भिक्षावृत्ति कर रहे दो बच्चों का रेस्क्यू, स्कूल नहीं जाने पर कर रहे थे ये काम


उच्चस्तरीय जांच की मांग
पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण कुमार राय ने कहा कि भाजपा के नेता भागवत नारायण सिंह के बेटे अनुराग सिंह के साथ जेल में मारपीट की घटना हुई है. जिस कारण उनकी मौत हुई है. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए. प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अनुराग सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है. मामले की न्यायिक जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए. इस मामले में जांच नहीं होती है तो बीजेपी आंदोलन करेगी.

इस पूरे मामले में जशपुर SDOP राजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि अनुराग सिंह नाम के बंदी को जेल स्टाफ जिला अस्पताल जशपुर में इलाज के लिए लेकर आया था. जहां उसकी मौत हो गई है. उसकी मौत की सूचना थाने में दी गई थी. जिसके आधार पर घटना की तहकीकात की जा रही है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details