छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जशपुर में देवी देवताओं पर विवादित बयान से मचा हड़कंप

जशपुर में राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद का संयुक्त अधिवेशन हुआ. जिसमें महाराष्ट्र से आए प्रेम कुमार गेडाम ने देवी देवताओं और देश की कई विभूतियों के खिलाफ विवादित बयान दिया. यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसके बाद हड़कंप मच गया. बीजेपी ने प्रेम कुमार गेडाम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

By

Published : Sep 7, 2022, 11:21 PM IST

Published : Sep 7, 2022, 11:21 PM IST

Controversial statement on Hindu deities
जशपुर में सियासी घमासान

जशपुर:जशपुर में राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद का संयुक्त अधिवेशन हुआ. जिसमें महाराष्ट्र से आए आदिवासी एकता परिषद के प्रवक्ता प्रेम कुमार गेडाम ने विवादित बयान दे डाला. इनके बयान का (Controversial statement on Hindu deitie) का विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर हंगामा मच गया है. प्रेम कुमार गेडाम पर हिंदू देवी देवताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता दिवस पर भी विवादित टिप्पणी करने का आरोप है. इस मामले में बीजेपी ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी ने प्रेम कुमार गेडाम पर कार्रवाई नहीं होने की सूरत में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

जशपुर में सियासी घमासान


प्रेम कुमार गेडाम पर गंभीर आरोप: सोशल मीडिया पर गेडाम का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह हिंदू देवी देवताओं के अलावा महात्मा गांधी और देश की कई विभूतियों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कर रहे हैं. ऐसा आरोप बीजेपी ने लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने वहां आपत्तिजनक बातों पर तालियां बजाई. बीजेपी ने उन सभी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी का कहना है कि प्रेम कुमार गेडाम ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है. इसलिए उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें:जशपुर में पुलिस ऑफिसर्स की कार्यशाला, महिला अपराध और पॉक्सो एक्ट पर फोकस



रायमुनि भगत ने बोला हमला:मीडिया से चर्चा करते हुए जिला पंचायत जशपुर अध्यक्ष रायमुनि भगत ने परिषद की बैठक में गेडाम के विवादित टिप्पणियों की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि "आदिवासी हित की आड़ में विद्वेष फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. जिस तरह हिंदू देवी देवताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश की स्वतंत्रता दिवस पर टिप्पणी की गई है.वह सीधे सीधे राष्ट्र विरोधी कार्य के दायरे में आता है. ऐस मामले में पुलिस प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए"

नीतिन राय ने भी प्रेम कुमार गेडाम पर साधा निशाना: भाजयुमो के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य नीतिन राय ने कहा कि "इस तरह हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने और देश के खिलाफ जहर उगलने वालों को कतई सहन नहीं किया जाएगा." उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि "पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज नहीं किया. आयोजकों पर विवादित टिप्पणी करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया. तो भाजपा जिला बंद का आह्वान करने से नहीं चूकेगी."मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने कहा कि मामले में शिकायत मिली है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details