छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यहां 8 एकड़ में बना है मॉडल गौठान, देखिए क्या है खासियत

जशपुर जिले के पत्थलगांव में शासन की महात्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी के अंतर्गत 8 एकड़ में मॉडल गौठान का निर्माण किया गया है.

By

Published : Jul 6, 2019, 1:14 PM IST

कलेक्टर निलेश कुमार ने किया निरीक्षण

जशपुर: पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम बहनाटांगर में शासन की महात्वाकांक्षी योजन नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी के अंतर्गत 8 एकड़ में मॉडल गौठान का निर्माण किया गया है. इस गौठान में 800 पशुओं के चारे एवं पानी की बेहतर व्यवस्था के साथ ही गौठान के चारों ओर सीपीटी का निर्माण किया गया है और कई तरह के हरे-भरे पेड़ भी लगाए गए हैं.

वीडियो

इसके साथ ही पशुओं के चारे के लिए 11 एकड़ में चारागाह का विकास भी किया जा रहा है. कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बहनाटांगर मॉडल गौठान का मुआयना किया. उन्होंने गौठान की फेंसिंग के लिए गांव की पुस्कर सरस्वती महिला समूह द्वारा सीमेंट पोल बनाए जाने की सराहना की.

पढ़ें: जशपुर : बिजली नहीं होने से अंधेरे में गांव पर हमला कर रहे हाथी, अधिकारी बने अंजान

ऐसा बनाया गया है गौठान
बहनाटांगर मॉडल गौठान में पशुओं के बैठने के लिए चबूतरा, पेयजल के लिए टंकी और चारे के लिए कोटना का निर्माण कराया गया है. पैरा-चारा रखने के लिए मचान भी बनाए गए है. इस गौठान में वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण के लिए 10 वर्मी बेड भी रखे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details