जशपुर:क्रिसमस का त्यौहार मनाने के लिए हजारों की संख्या में लोग जशपुर के कैथेड्रल ऑफ अवर लेडी ऑफ द रोजरी में इकट्ठे हुए. जो बैठने की क्षमता के मामले में एशिया का दूसरे नंबर का चर्च है. जशपुर के कुनकुरी शहर में स्थित चर्च में लगभग 10000 लोगों को समायोजित करने की क्षमता है. चर्च के बिशप इमैनुएल केरकेट्टा ने बताया कि शनिवार रात जशपुर के कुनकुरी शहर में रोजरी कैथेड्रल की अवर लेडी में ईसाई समुदाय के हजारों लोग एकत्र हुए और रविवार तड़के तक प्रार्थना की. Christmas festival in Asia second largest church
एशिया महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा चर्च: जशपुर में एशिया महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा चर्च कुनकुरी के चर्च को माना जाता है. इस चर्च का नाम रोजरी की महारानी चर्च है.जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर कुनकुरी में बसा ये चर्च वास्तुकला का अदभुत नमूना है. क्रिसमस आते ही चर्च की रौनक कई गुना बढ़ जाती है. चर्च की कई विशेषताएं हैं जिसमें सबसे खास बात ये है कि यह विशालकाय भवन केवल एक पिलर पर टिका हुआ है.