छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जमकर तपा रहा नौतपा, मरीजों के लिए कम पड़ रहे हैं हॉस्पिटल में बेड

पत्थलगांव, कुनकुरी, फरसाबहार के क्षेत्र में तापमान 42 से 45 डिग्री तक बढ़ पहुंच गया है. इसके अलावा दोपहर में इलाके में लू चल रही है. गर्मी की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

By

Published : May 28, 2019, 12:32 PM IST

Updated : May 29, 2019, 12:42 PM IST

जशपुर: नौतपा में सूर्य ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. हालात ऐसे हो रहे हैं जैसे आसमान आग उगल रहा हो. जिले के पत्थलगांव में सोमवार सुबह 7 बजे से ही सूर्य की तपिश आग की तरह दिखने लगी थी. दोपहर होते-होते यहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया.

स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी के दिनों पर दी सलह

जिले के कुछ इलाके में भीषण गर्मी पड़ती है. पत्थलगांव, कुनकुरी, फरसाबहार के क्षेत्र में तापमान 42 से 45 डिग्री तक बढ़ पहुंच गया है. इसके अलावा दोपहर में इलाके में लू चल रही है. गर्मी की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इसके साथ ही अस्पताल में मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहा है. ऐसे में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लू से बचने के लिए सभी अस्पतालों, ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के जरिए लोगों को ओआरएस के पैकेट भी बांटे जा रहे हैं. इसके साथ ही 28 मई से 9 जून तक डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जा रहा है.

Last Updated : May 29, 2019, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details