जशपुर: जिले में टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 साल से ज्यादा के लोगों को 2 मई से कोरोना का टीका लगाया जाएगा. जिसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है. जिले में सबसे पहले अंत्योदय कार्ड धारियों को कोरोना वैक्सीन लगाकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. जिसके लिए जिले के 8 विकासखंडों में 8 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में टीकाकरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए सभी विकासखंडों में जगह का चयन किया गया है. जिसके अंतर्गत जशपुर विकासखंड के पेगू, मनोरा विकासखंड के अंधरझर, बगीचा के सुलेसा, कांसाबेल के नकबार, फरसाबहार के धोरासांड, कुनकुरी के हेडकापा, दुलदुला के चराइडांड और पत्थलगांव के सुरेशपुर में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है.
एक विकासखंड को मिलेंगे 800 टीके
सीएमएचओ (CMHO) ने बताया कि इन स्थानों पर 2 मई से अंत्योदय कार्ड धारी परिवारों के 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पहले टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले को 6 हजार 400 कोरोना वैक्सीन के डोज मिले हैं. जिनको सभी विकासखंडों में 800 प्रति विकासखंड के हिसाब से बांटा जाएगा. इसके साथ ही पहले हफ्ते में 800 डोज 18 साल से 45 साल तक की उम्र के लोगों को लगाए जाएंगे.