जशपुर: पुलिस ने अपहरण और पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम पर दहशत फैलाकर लेवी वसूली करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए बाइक, एक वाहन, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, नकद, मोबाइल फोन समेत दहशत फैलाने वाले नक्सली संगठन के पर्चे भी बरामद किए हैं.
एसपी शंकर लाल बघेल ने बताया कि बीते 7 मई को झारखंड की सीमा पर स्थित लोदाम ग्राम के साईं टांगर टोली के सीमेंट गोदाम के मैनेजर सद्दाम नाम के व्यक्ति का अपहरण हुआ था. मामले में पुलिस ने एक मास्टरमाइंड सहित दो लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था.
आरोपियों को पुलिस ने किया झारखंड से गिरफ्तार
इस अपहरण कांड में 10 लोगों के शामिल होने की पुष्टि हुई थी. तभी से पुलिस इन आरोपियों की तलाश झारखंड में कर रही थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा रविवार को किया. इस पूरे घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है.
लेवी वसूली के मामले में किया गया था आरोपी को गिरफ्तार
जिले से दमेरा होकर चराई डांड़ तक बन रही सड़क के ठेकेदार को नक्सली पर्चा देकर और उसके आदमियों से मोबाइल लूटकर लेवी वसूली करने और छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे ईंट भट्ठों के मालिकों को भी नक्सली पर्चा देकर लेवी वसूलने के आरोप में इन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.