छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों के नाम पर फैला रखी थी दहशत, गिरोह के 7 गिरफ्तार, झारखंड में छिपा था मास्टरमाइंड

पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. अपहरण और पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम पर डर फैलाकर लेवी वसूली करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार नक्सली

By

Published : Jun 24, 2019, 12:01 AM IST

जशपुर: पुलिस ने अपहरण और पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम पर दहशत फैलाकर लेवी वसूली करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए बाइक, एक वाहन, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, नकद, मोबाइल फोन समेत दहशत फैलाने वाले नक्सली संगठन के पर्चे भी बरामद किए हैं.

गिरफ्तार नक्सली

एसपी शंकर लाल बघेल ने बताया कि बीते 7 मई को झारखंड की सीमा पर स्थित लोदाम ग्राम के साईं टांगर टोली के सीमेंट गोदाम के मैनेजर सद्दाम नाम के व्यक्ति का अपहरण हुआ था. मामले में पुलिस ने एक मास्टरमाइंड सहित दो लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था.

आरोपियों को पुलिस ने किया झारखंड से गिरफ्तार
इस अपहरण कांड में 10 लोगों के शामिल होने की पुष्टि हुई थी. तभी से पुलिस इन आरोपियों की तलाश झारखंड में कर रही थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा रविवार को किया. इस पूरे घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है.

लेवी वसूली के मामले में किया गया था आरोपी को गिरफ्तार
जिले से दमेरा होकर चराई डांड़ तक बन रही सड़क के ठेकेदार को नक्सली पर्चा देकर और उसके आदमियों से मोबाइल लूटकर लेवी वसूली करने और छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे ईंट भट्ठों के मालिकों को भी नक्सली पर्चा देकर लेवी वसूलने के आरोप में इन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

7 लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार
इस पूरे मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 3 लोग अब भी फरार है. घटना को अंजाम देने वाले एक मास्टरमाइंड याकूब खान और उसके साथी विश्वनाथ मांझी को पुलिस ने झारखंड के सिमडेगा जिले से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और अन्य आरोपियों की खोजबीन कर रही थी.

याकूब खान ने कई घटनाओं को दिया है अंजाम
इस मामले में मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड याकूब खान झारखंड और छत्तीसगढ़ में 40 से अधिक हत्या, लूट, डकैती और अपहरण जैसे मामलों में शामिल रहा है. झारखंड के गुमला, रांची, सिमडेगा में कई घटनाओं को याकूब खान ने अंजाम दिया है. याकूब खान शातिर अपराधियों में से है, जो कि छत्तीसगढ़ के जशपुर सहित झारखंड के गुमला रांची तक अपराधों को अंजाम दिया है. काफी समय तक जेल में रहने के बाद कुछ दिनों पूर्व ही जेल से रिहा हुआ था और पीएलएफआई नक्सली संगठन नाम से वापस अपना गिरोह बनाकर इलाका में दहशत फैलाने के काम में लगा था.

मंसूबों पर पानी फेर दिया

फिलहाल पुलिस ने इस शातिर अपराधी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है और उसके संगठन के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details