छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Nov 22, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 4:10 PM IST

ETV Bharat / state

जशपुरः विकास कार्यों के लिए DMF से 48 करोड़ रुपये की मंजूरी

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शुक्रवार को जशपुर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जिले विभिन्न बुनियादी जरुरतों के लिए 48 करोड़ रुपये DMF से मंजूर कराये.

जशपुर में विकास कार्यों के लिए DMF से 48 करोड़ की मंजूरी

जशपुरः छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जिले के आला अधिकरियों के साथ खनिज न्यास निधि (DMF) को लेकर समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने जिले में विकास कार्यों के लिए 48 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. उन्होंने इन कामों को जल्द से जल्द कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है.

जशपुर में विकास कार्यों के लिए DMF से 48 करोड़ की मंजूरी

विभागों के दी जाने वाली राशि

  • शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए 8.14 करोड़ रुपये
  • स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 9.7 करोड़ रुपये
  • महिला और बच्चों के लिए 6.95 करोड़ रुपये
  • शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए 4.05 करोड़ रुपये
  • वृद्ध और निःशक्तों के लिए आश्रम बनाने के लिए 12.13 लाख रुपये
  • खेल एवं युवा कल्याण के विकास कार्यों के लिए 95 लाख रुपये
  • विद्युतीकरण के लिए 93.37 लाख रुपये
  • कृषि एवं उससे जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10.33 करोड़ रुपये
  • कौशल विकास और स्वरोजगार के लिए 1.09 करोड़ रुपये
  • जनकल्याण एवं अन्य गतिविधियों के लिए 2.27 करोड़ रुपये

केंद्रीय मंत्री पर पलटवार

बैठक के बाद खाद्य मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के छत्तीसगढ़ सरकार पर किसान विरोधी सरकार होने का आरोप लगाए जाने पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार किसान हितैषी सरकार है और वह किसानों से 25 सौ रुपये में ही धान की खरीदी करेगी, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है, इसीलिए समर्थन मूल्य में बढोतरी नहीं कर रही है.

Last Updated : Nov 23, 2019, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details