छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर: तहसीलदार पर दुकानदार की डंडे से पिटाई का आरोप

जांजगीर जिले में लॉकडाउन के बीच एक तहसीलदार पर दुकान संचालक से मारपीट करने का आरोप लगा है. निर्धारित वक्त तक दुकान खोलने की अनुमति है बावजूद इसके दुकानदार की पेनाल्टी काटी गई जिस पर आपत्ति जताने पर दुकानदार की डंडे से पिटाई की गई.

By

Published : Apr 26, 2020, 8:34 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 11:12 AM IST

Tehsildar accused of beating shopkeeper with stick in Janjgir
तहसीलदार पर दुकानदार से पिटाई का आरोप

जांजगीर:जिले लॉकडाउन के बीच तहसीलदार पर एक दुकान संचालक से मारपीट करने का आरोप लगा है. प्रशासन ने लॉकडाउन में ट्रेडर्स दुकान को निर्धारित वक्त तक खोलने की अनुमति दी है, बावजूद इसके एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने हार्डवेयर दुकान संचालक की 5 सौ रुपए की पेनाल्टी काट दी.

तहसीलदार ने की दुकानदार की पिटाई

पेनाल्टी काटने पर दुकानदार ने जब आपत्ति जताई तो तहसीलदार ने डंडे से दुकानदार की पिटाई कर दी, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई. साथ ही दुकानदार के हाथ, पीठ पर भी चोटें आई हैं. घायल दुकानदार का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया. ये मामला सिटी कोतवाली थाने भी पहुंचा, जहां बाद में तहसीलदार प्रकाश साहू ने माफी मांग ली. जिसके बाद आपसी समझौते के साथ पूरा मामला रफा-दफा किया गया.

Last Updated : Apr 26, 2020, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details