छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: इस्तीफे के बाद संविदा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने किया हवन

सामूहिक इस्तीफे के बाद जांजगीर-चांपा के संविदा स्वास्थ्य कार्यकर्ता हवन करने के लिए इकट्ठा हुए. उन्होंने सीएमएचओ ऑफिस के सामने हवन कर शासन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच तनाव खत्म होने की प्रार्थना की.

protest of Contract health workers
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का प्रदर्शन

By

Published : Sep 25, 2020, 12:59 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 7:48 AM IST

जांजगीर-चांपा: जिले में हड़ताल पर चल रहे एनएचएम स्वास्थ्य कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफे के बाद बुधवार को हवन करने के लिए इकट्ठा हुए. सीएमएचओ कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में एनएचएम स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे. उन्होंने हवन कर शासन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच तनाव खत्म होने की प्रार्थना की.

संविदा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन

जिले के एनएचएम स्वास्थ्य कार्यकर्ता पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर हैं. नियमितीकरण को लेकर शासन से उनका गतिरोध जारी है. इस बीच 2 दिन पहले जिले के सभी संविदा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ को सामूहिक इस्तीफा भी दे दिया है. बुधवार को सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ कार्यालय के सामने हवन का आयोजन किया. जिसमें एनएचएम के स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए और हवन किया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष अमित मिरी ने कहा कि यह हवन इसलिए किया जा रहा है ताकि संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर जो तनाव है, वह खत्म हो जाए और गतिरोध का समाधान हो. इसे लेकर हवन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले सभी संविदा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने गौठान में गोबर इकट्ठा कर गोबर बेचने का काम भी किया था.

पढ़ें-जांजगीर-चांपा: साढ़े 300 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा

बता दें कि प्रशासन ने हड़ताल पर गए सभी एनएचएम के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को काम पर जल्द से जल्द लौटने का अल्टीमेटम भी दे दिया है. काम पर नहीं लौटने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की बात भी कही गई है. दूसरी तरफ सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे ने कहा कि अब स्वास्थ्य विभाग वैकल्पिक व्यवस्था की भी कोशिश कर रहा है. उन्होंने यह स्वीकार भी किया कि संविदा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की हड़ताल से काफी दिक्कतें आ रही हैं.

Last Updated : Sep 25, 2020, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details