जांजगीर-चांपा: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पामगढ़ में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने की खबर झूठी निकली है. बता दें व्हाट्सएप्प के जरिए खबर फैलने से जांजगीर-चांपा जिले में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने खबर को फर्जी बताते हुए मरीज को पैरालिसिस होने की पुष्टि की है, इसके साथ ही खांसी की भी शिकायत है.
पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चेऊडीह गांव में रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति में सर्दी खांसी की शिकायत मिली है. इस संबंध में गांव के सरपंच ने स्वास्थ्य विभाग को मामले की सूचना दी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर पहुंच कर बुजुर्ग की जांच की तो पता चला बुजुर्ग में करोना वारस जैसी किसी तरह के लक्षण नहीं हैं.