छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Mar 22, 2020, 3:00 PM IST

ETV Bharat / state

कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने की खबर निकली झूठी, मेडिकल ऑफिसर्स ने दी जानकारी

कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने की खबर गलत है. इस बात की जानकारी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ के डॉक्टर हेमंत लहरे ने दी है.

news-that-coronas-suspected-patient-was-found-to-be-false
कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने की खबर निकली झूठी

जांजगीर-चांपा: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पामगढ़ में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने की खबर झूठी निकली है. बता दें व्हाट्सएप्प के जरिए खबर फैलने से जांजगीर-चांपा जिले में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने खबर को फर्जी बताते हुए मरीज को पैरालिसिस होने की पुष्टि की है, इसके साथ ही खांसी की भी शिकायत है.

कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने की खबर निकली झूठी

पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चेऊडीह गांव में रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति में सर्दी खांसी की शिकायत मिली है. इस संबंध में गांव के सरपंच ने स्वास्थ्य विभाग को मामले की सूचना दी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर पहुंच कर बुजुर्ग की जांच की तो पता चला बुजुर्ग में करोना वारस जैसी किसी तरह के लक्षण नहीं हैं.

वेबपोर्टल पर वायरल हुआ था कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने की खबर

कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने की खबर वेबपोर्टल पर पूरी तरह से वायरल हो गई, जिसे रायपुर रेफर किया गया है. यह खबर मिलने के बाद जांजगीर जिले में हड़कंप मच गया. सरकार ने इस मामले में पूरी जानकारी लेकर खबर को गलत ठहराया है. साथ ही खबर की सत्यता की जानकारी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ के डॉक्टर हेमंत लहरे ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details