जांजगीर-चांपा : जिले में बरसात के शुरू होते ही बिजली विभाग की परेशानी बढ़ गई है. आकाशीय बिजली की वजह से अब तक 145 ट्रांस्फार्मर खराब हो चुके हैं. विभाग व्यवस्था की बहाली में लगा है. इसके बावजूद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जांजगीर-चांपा में आकाशीय बिजली से 145 ट्रांसफार्मर फेल, लगातार हो रहा ब्रेकडाउन
आकाशीय बिजली गिरने से 145 ट्रांसफार्मर फेल हो चुके हैं, जो कई दिन बीतने के बाद भी सही नहीं हुए है. विभागीय अधिकारी ने इंजीनियर को शोकाज नोटिस जारी किया है.
जानकारी के अनुसार अभी भी जिले के 2 दर्जन गांव ऐसे हैं, जहां ब्लैक आउट की स्थिति बनी है उसे ठीक करने के लिए विभाग को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि आकाशीय बिजली की क्षमता कई हजार वाट की होती है, जिससे आकाशीय बिजली गिरने से 10 किलोमिटर तक के इंसुलेटर पंचर हो जाते हैं और व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ जाती है.
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र में कई ट्रांस्फार्मर फेल हो जाते हैं, जिसे बदलने के लिए 7 दिन की समय सीमा भी निर्धारित की गई है. यदि समय सीमा के भीतर स्थिति बेहतर नहीं होती है, तो इंजीनियर को शोकाज नोटिस जारी किया जाता है. वहीं विभागीय नियम के अनुसार शहरी क्षेत्र में व्यवस्था बहाली की अधिकतम समय सीमा 3 दिन निर्धारित है.