छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्नी की शिकायत पर कब्र से निकाला गया मजदूर का शव, प्रशासन कराएगा पोस्टमार्टम

मजदूर की मौत का सही कारण जानने के लिए उसकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए मजदूर की लाश को कब्र से खोदकर निकाला गया.

पत्नी की शिकायत पर मजदूर की कब्र पर खुदाई

By

Published : Oct 17, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 12:08 AM IST

जांजगीर-चांपा : फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौत होने के बाद उसकी पत्नी ने मौत का कारण जानने के लिए प्रशासन से शिकायत की. जब महिला ने शिकायत की उस वक्त तक मजदूर का अंतिम संस्कार किया जा चुका था. मजदूर की मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए गुरूवार को रायगढ़, जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया .

पत्नी की शिकायत पर कब्र से निकाला गया मजदूर का शव

बता दें कि रायगढ़ के जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम खम्हारडीह निवासी राजकुमार चन्द्रा अपनी पत्नी त्रिवेणी चन्द्रा और छोटे बेटे ईश्वर चन्द्रा के साथ ग्राम पूंजीपथरा रायगढ़ में रहता था. राजकुमार अंजली पावर प्लांट उज्जवलपुर के गिरवानी में काम करता था. 12 सितंबर को काम पर गए राजकुमार चन्द्रा की प्लांट में अचानक मौत हो गई, जिसके बाद ठेकेदार ने नागेश्ववर बरेठ ने उसकी पत्नी को यह जानकारी दी. पति की मौत की खबर सुनकर मजदूर की पत्नी फौरन अस्पताल पहुंची, इस दौरान उसे बताया गया कि राजकुमार की मौत हार्ट अटैक से हुई है. ठेकेदार और उसके लोगों ने गृहग्राम खम्हारडीह में आनन-फानन में मजदूर का अंतिम संस्कार कर शव को दफन कर दिया.

पढ़ें : मरवाही में बनेगा तहसील भवन, जल्द होगा जिला मुख्यालय का चयन

कंपनी के रवैए से हुआ शक
पत्नी और परिवार को कंपनी से किसी तरह से मदद नहीं मिलने के बाद मृतक की पत्नी को शक हुआ की राजकुमार की काम के दौरान मौत हुई होगी और मुआवजा देने से बचने के लिए ठेकेदार हार्ट अटैक से मौत होने का बहाना बनाया होगा. इसके बाद महिला ने पूंजीपथरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस पर जीरो पर मर्ग कायम कर मामले को जयजयपुर थाना ट्रांसफर किया गया. इसके बाद कलेक्टर के निर्देश मिलने पर प्रशासन ने शव को कब्र से बाहर निकाला.

Last Updated : Oct 18, 2019, 12:08 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details