जांजगीर-चांपा : फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौत होने के बाद उसकी पत्नी ने मौत का कारण जानने के लिए प्रशासन से शिकायत की. जब महिला ने शिकायत की उस वक्त तक मजदूर का अंतिम संस्कार किया जा चुका था. मजदूर की मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए गुरूवार को रायगढ़, जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया .
बता दें कि रायगढ़ के जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम खम्हारडीह निवासी राजकुमार चन्द्रा अपनी पत्नी त्रिवेणी चन्द्रा और छोटे बेटे ईश्वर चन्द्रा के साथ ग्राम पूंजीपथरा रायगढ़ में रहता था. राजकुमार अंजली पावर प्लांट उज्जवलपुर के गिरवानी में काम करता था. 12 सितंबर को काम पर गए राजकुमार चन्द्रा की प्लांट में अचानक मौत हो गई, जिसके बाद ठेकेदार ने नागेश्ववर बरेठ ने उसकी पत्नी को यह जानकारी दी. पति की मौत की खबर सुनकर मजदूर की पत्नी फौरन अस्पताल पहुंची, इस दौरान उसे बताया गया कि राजकुमार की मौत हार्ट अटैक से हुई है. ठेकेदार और उसके लोगों ने गृहग्राम खम्हारडीह में आनन-फानन में मजदूर का अंतिम संस्कार कर शव को दफन कर दिया.