छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की हालत जर्जर, ग्रमाीण परेशान

जांजगीर-चांपा के डभरा ब्लॉक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है. इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, जिसकी वजह से राहगीरों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. राहगीरों ने बताया कि स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत होती है.

Condition of roads of  Prime Minister Gram Sadak Yojana is dismal in janjgir champa
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की हालत जर्जर

By

Published : Sep 3, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 5:00 PM IST

जांजगीर-चांपा:चंद्रपुर ब्लॉक के डभरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी हैं. PMGSY के आला अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सड़कों की हालत दिनों-दिन बद से बदतर होती जा रही है.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की हालत जर्जर

राहगीरों ने बताया कि डभरा मेन रोड से ठनगन होते हुए ग्राम रामभाठा तक तीन किलोमीटर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनाई गई थी, लेकिन 15 सालों से भी ज्यादा हो चुकी है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से मरम्मत तक नहीं कराया गया है. इस सड़क मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. राहगीरों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. राहगीरों ने बताया कि स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत होती है.

पढ़ें- कोरिया: बंजी गांव से पटेल पारा की सड़क जर्जर, मरम्मत की गुहार लगा रहे ग्रामीण


ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को अवगत

सड़क की हालत जर्जर

सड़क के गड्ढे पोखरी में भी तब्दील हो चुके हैं. लगातार बारिश होने से सड़क की हालत दयनीय हो चुकी है, जब से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बनने के बाद करीब 15 सालों में एक बार भी विभाग की ओर से इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है. ग्रामीणों ने सड़क योजना के अधिकारियों को कई बार डामरीकरण नवीनीकरण करने के लिए कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन विभाग कुंभकर्ण की नींद में सोए हैं. इसके बाद की समस्याएं जस की तस बनी हुई है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details