जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव में बीएसपी के साथ गठबंधन कर करारी हार का सामना करने के बाद अब छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस फिर से अपना वजूद बनाने में जुट गई (Amit Jogi took party meeting in Janjgir Champa) है. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ विधान सभा क्षेत्र पहुंचे . इस दौरान अमित जोगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. अमित जोगी में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने का आह्वान किया. राज्य सरकार के असफल नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने का आहवान किया. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (Janata Congress Chhattisgarh) के प्रमुख अमित जोगी शनिवार की शाम पामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में पदाधिकारी की बैठक लेने पहुंचे. बैठक में उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया. साथ ही संगठन विरोधी काम करने वाले 2 पदाधिकारी को बाहर का रास्ता दिखाया.
बीएसपी के साथ गठबंधन सबसे बड़ी गलती : अमित जोगी ने बीएसपी के साथ गठबंधन को जीवन की सबसे बड़ी गलती बताया है. उन्होंने आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी का ही प्रत्याशी मैदान में उतारने का दावा किया है. किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि ''जांजगीर की जनता ने उनके पिता अजीत जोगी को दिल से चाहा है और अब पार्टी अजीत जोगी के रास्ते में चल कर आगे (Janata Congress Chhattisgarh election campaign) बढ़ेगी. '' उन्होंने सत्ता में नही आने पर पार्टी का साथ छोड़ने वाले और अब चुनाव से पहले फिर से पार्टी में आने वालों को पार्टी में शामिल करने की बात कही. लेकिन टिकट वितरण में उन कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने का वादा किया, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में पार्टी का साथ दिया.