जांजगीर-चांपा: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने शहर के अग्रसेन भवन में जरूरतमंदो को राशन बांटा. चंद्रपुर नगर पंचायत के सामाजिक संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों ने बुधवार को अग्रसेन भवन में 8 परिवारों को राशन का वितरण किया.
पिछले दिनों 29 और 30 अगस्त को जिले में अचानक आई बाढ़ से नगर के कई वार्डों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया था. जिस कारण कई परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए थे. चंद्रपुर में बाढ़ ने इतनी तबाही मचाई की घर के राशन सामान कपड़े, टीवी, फ्रीज समेत सारी चीजें पानी में डूबने से खराब हो गई. ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सदस्य सामने आए.
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की समाजसेवी महिलाओं ने चावल, दाल, आटा, मिर्च मशाला, तेल, आलू प्याज और जरुरी चीजों का वितरण किया. इसके साथ ही उन्हें नाश्ता भी कराया गया. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन लगातार समाज सेवा के लिए तत्पर रह कर कार्य कर रही है.