जांजगीर-चांपा: कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन बेहद सख्त रुख अपना रहा है. जो भी ठेलेवाले और जो दुकानदार बिना पार्सल के सामान बेच रहे हैं, उन्हें प्रशासन की ओर से समझाइश दी जा रही है और अगली बार ऐसा करते पाए जाने पर कार्रवाई की बता कही जा रही है.
पान की गुमटी से रेड़ी वाले गुटखा खरीद रहे हैं और उसे खाने के बाद सड़क पर और खुले में थूक रहे हैं, जिसे देखते हुए एसडीएम ने कड़ी चेतावनी दी है. प्रशासन नगरपालिका और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से सभी को समझाइश देने के लिए पहुंची है.
पढ़ें:राजनांदगांव: सीएमओ की विदाई पार्टी में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां
स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी कि ठेले और खोमचे वालों से लोग सामान खरीद रहे हैं और दुकान पर ही पान गुटखा खाकर थूक रहे हैं. साथ ही सामान भी ठेले खोमचे के सामने फेंक रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने का खतरा हो रहा है.