जगदलपुर: शहर से लगे बाबू सेमरा गांव के सरपंच और सचिव पर लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगा है. सरपंच और सचिव ने 14वें वित्त आयोग से पंचायत को विकासकार्य के लिए आवंटित हुई रकम से 13 लाख 52 हजार रुपये गबन कर लिए गए हैं. मामले का खुलासा होने के बाद जिला पंचायत CEO ने जांच के आदेश देते हुए सरपंच और सचिव से पूरी राशि रिकवरी करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल, पंचायत के सरपंच और सचिव ने फर्जी निर्माण कार्य के नाम पर लाखों रुपए की राशि निकासी कर ली और गांव में कोई निर्माण कार्य नहीं कराया. मामले की शिकायत के बाद जिला पंचायत CEO ने आरोपी सरपंच और सचिव से गबन किए 13 लाख 52 हजार रुपये रिकवरी करने के निर्देश दिए हैं.