छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महापौर निर्वाचन प्रक्रिया के बीच दिग्गज नेताओं में चलती रही टांग खिंचाई

शनिवार को पूरे दिन महापौर और सभापति के निर्वाचन की प्रक्रिया चली. निर्वाचन कार्य समाप्त होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज एक दूसरे की टांग खींचते नजर आए.

Process of election of Mayor and Chairman completed in jagdalpur
दिग्गज नेताओं में चलती रही टांग खिंचाई

By

Published : Jan 5, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: जिले के नगर निगम में महापौर और सभापति के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी है. शनिवार को पूरे दिन इन दोनों ही पदों को लेकर गहमा गहमी बनी रही. वहीं कलेक्ट्रेट भवन में दिग्गज नेताओं के बीच टांग खिंचाई का दौर भी चलता रहा.

दोनों ही पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिए भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज जगदलपुर में ही मौजूद रहे. जिसमें कांग्रेस से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, बस्तर सांसद दीपक बैज मौजूद थे, तो वहीं बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना और जिलाध्यक्ष बैदूराम कश्यप जैसे बड़े नेता भी मौजूद थे.

हंसी-मजाक का चला दौर

दरसअल बीजेपी के पार्षद भाजपा कार्यालय से पैदल ही कलेक्ट्रेट तक पहुंचे पर कांग्रेस के पार्षदों को कड़ी निगरानी में लाया गया. इसपर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की टांग खिंचाई करते हुए कहा कि 'इतनी सुरक्षा में क्यों चल रहे हैं किस बात का डर है' इसपर गृहमंत्री ने कहा 'आपकी सुरक्षा के लिए है ये सब' बीच में ही मोहन मरकाम ने भी ठहाका लगाते हुए कहा कि 'हम भी तो जमीन ढूंढ रहे हैं साहब'.

पढ़ें- नगर निगम में कांग्रेसी महिला पार्षदों का कब्जा, सफिरा महापौर और कविता बनी सभापति

क्रॉस वोटिंग पर दीपक बैज पर निशाना

ठहाकेबाजी के साथी बीजेपी के केदार कश्यप और बस्तर से कांग्रेस सांसद दीपक बैज के बीच भी टांग खिंचाई चलती रही. वहीं दीपक बैज ने कहा कि 'अल्पमत के बाद भी चुनाव में उतर रहे हैं' जिस पर केदार कश्यप ने कहा कि 'हम इस उम्मीद में हैं कि कहीं जिला पंचायत वाला परिणाम फिर से न दोहरा दिया जाए'. दरअसल पिछले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई थी और भाजपा की जबिता मंडावी अध्यक्ष चुनी गई थी और क्रॉस वोटिंग का सारा ठीकरा दीपक बैज पर फोड़ा गया था. ऐसे में केदार कश्यप ने इस बार दीपक बैज के टांग खिंचाई के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details