जगदलपुर: जिला प्रशासन ने सुभाष वार्ड में टेंपल कमेटी की जमीन पर वर्षों से बेजा कब्जा हटाने को लेकर फरमान जारी किया है. तहसीलदार ने 3 दिनों के भीतर दुकान और घर खाली करने का नोटिस दिया है. प्रशासन के नोटिस मिलने के बाद कई परिवार खुद बेघर महसूस कर रहे हैं. सरकार से विस्थापन की मांग को लेकर गुहार लगा रहे हैं.
25 परिवारों को जगह खाली करने का फरमान 'शासकीय भूमि में लगाए जाएंगे उद्योग, नहीं ली जाएगी आदिवासियों की जमीन'
सन 1980 से है निवासरत
प्रभावित लोगों का कहना है कि 1980 से वे मंदिर परिसर में निवासरत हैं. अपनी छोटी-छोटी दुकानों का संचालन कर अपना पेट पाल रहे हैं. इसके लिए बकायदा टेंपल कमेटी उनसे किराया भी वसूल रही है. ऐसे में अचानक से पहुंची प्रशासन की टीम ने सभी लोगों के हाथों में नोटिस थमा दिया. जगह खाली करने के आदेश से लोग सहमे हुए हैं. प्रशासन ने सामानों को कब्जा कर दुकानों और घरों पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी है.
25 परिवारों को जगह खाली करने का फरमान दलपत सागर प्रबंधन समिति के देखरेख में होगा सरोवर का उत्थान
प्रभावितों को सता रही चिंता
प्रशासन के फरमान से अब प्रभावित परिवारों को चिंता सताने लगी है. प्रभावित परिवार के लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन पहले उन्हें विस्थापन के लिए कोई जगह दे. जहां वे अपनी दुकानें खोल सकें. परिवार का पालन पोषण कर सकें, उसके बाद वे जगह खाली करने के लिए पूरी तरह से सहमत हैं. प्रभावितों का कहना है कि कोरोना काल के कारण लंबे समय तक लॉकडाउन के बाद कुछ ही महीने पहले दुकान खुले हैं. अब प्रशासन दुकानों को तोड़ने की बात कह रहा है. फरमान जारी करने से उनकी रोजी-रोटी पर आन पड़ी है.
राम मंदिर परिसर में अवैध कब्जा 25 परिवार होंगे प्रभावित
प्रभावितों ने बताया कि मंदिर परिसर में 11 से 12 दुकानें हैं, जो पिछले कई साल से संचालित की जा रही है. गैराज के साथ किराना स्टोर्स की छोटी-छोटी दुकानें और घर हैं. दुकानों के बदौलत उनका परिवार का पालन पोषण होता है, लेकिन सौंदर्यीकरण के नाम पर प्रशासन की टीम बेघर करने पर तुल गई है. ऐसे में इतने कम समय में सड़क पर आने की नौबत आ गई है.
राम मंदिर परिसर में लोग कई साल से अपनी छोटी-छोटी दुकानें संचालित कर रहे प्रभावितों से शासन करेगी चर्चा
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि एतिहासिक सरोवर दलपत सागर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. उसके आसपास मौजूद कृष्ण और राम मंदिर को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. राम मंदिर परिसर में बेजा कब्जा किए जाने की जानकारी मिली है. ऐसे में उन्होंने वहां पर रह रहे लोगों को हटाने का आदेश जारी किया है.
बेजा कब्जाधारियों को हटाने की कार्रवाई जारी
कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही बेजा कब्जाधारियों से प्रशासन से चर्चा की जाएगी. इनके विस्थापन को लेकर भी प्रशासन विचार करेगा. दलपत सागर और उसके आसपास एरिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है. ऐसे में लगातार बेजा कब्जाधारियों को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी.