जगदलपुर: बस्तर में लगातार कमजोर पड़ रहे नक्सली अपने संगठन को मजबूत करने नए लड़ाकूओं को अत्याधुनिक हथियार स्नाइपर की ट्रेनिंग दे रहे हैं. हाल ही में पुलिस के हाथ नक्सलियों का 40 पन्नों का दस्तावेज हाथ लगा है, जिससे नक्सली संगठन में जुड़ने वाले नए लड़ाकूओं को स्नाइपर की ट्रेनिंग देने की बात का खुलासा हुआ है. इस दस्तावेज के जरिए जानकारी मिलने के बाद बस्तर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. इसके साथ ही नक्सल ऑपरेशन में जाने वाले जवानों को सचेत रहने को कहा गया है.
चौकन्ना हुई पुलिस
दरअसल नक्सली अपने संगठन को मजबूत करने के लिए नए-नए पैंतरे अपनाते रहते हैं. जिसमें गोरिल्ला वार और नए हथियारों की ट्रेनिंग देना शामिल होता है, लेकिन हाल ही में स्नाइपर की ट्रेनिंग देने की बात पता चलने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए हैं.
पुलिस के हाथ लगा 40 पन्नों का दस्तावेज
बस्तर के प्रभारी आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'नक्सलियों के कैंप में छापेमारी के दौरान पुलिस को नक्सलियों की 40 पन्नों का एक दस्तावेज हाथ लगा है. जिसमें इस बात का जिक्र है कि नक्सली संगठन में शामिल होने वाले नए लड़ाकू को अब स्नाइपर से ट्रेनिंग दी जाएगी.'
आईजी ने कहा कि 'हालांकि नक्सलियों के पास स्नाइपर कहां से आई इसकी तफ्तीश की जा रही है'. उन्होंने कहा कि 'नक्सलियों के पास पुलिस से लूटी गई एक भी स्नाइपर नहीं है'.