छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भड़के कवासी लखमा बोले- जब शहर में पुलिस का ये हाल है तो गांवों में क्या होगा

By

Published : Dec 29, 2019, 5:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.

Excise Minister Kawasi Lakhma
मंत्री कवासी लखमा

जगदलपुर : आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर पुलिस की कार्यशैली को लेकर बड़ा बयान दिया है. निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता से हुई मारपीट को लेकर उन्होंने कहा कि एसपी से शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है, तो बस्तर के अंदरुनी इलाकों का क्या हाल होगा.

मंत्री कवासी लखमा

निकाय चुनाव के दौरान विक्रम डांगी से बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी. इसकी थाने में लिखित शिकायत की गई थी. चुनाव के बाद अब परिणाम भी आ गया है, लेकिन मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कार्रवाई नहीं होने पर विक्रम डांगी ने इसकी शिकायत कवासी लखमा से की थी. इसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर दुख जताते हुए लखमा ने कहा कि इस मामले पर बस्तर एसपी से फोन से बात की गई थी, जिसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जब शहर का ये हाल है तो बस्तर के अंदरूनी इलाकों में कैसी पुलिसिंग होती होगी.

पढ़ें: अमिताभ बच्चन दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित
इस मामले पर बस्तर के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा कि लखमा बस्तर की आवाज है और उनकी बात न सुना जाना चिंता का विषय है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details