जगदलपुर : निकाय चुनावों की तारीख के पास आते ही सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुट गई हैं. सभी पार्टियों ने चुनाव का प्रभार दिग्गज नेताओं के हाथों में सौंपी है. ऐसे में प्रभारी नेता जिले में प्रचार करते नजर आ रहे हैं, लेकिन बीजेपी के चुनाव प्रभारी केदार कश्यप प्रचार से नदारद रहे.
निकाय चुनाव प्रचार से नदारद रहे केदार कश्यप, विपक्ष ने ली चुटकी
निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी के प्रभारी नेता के नजर नहीं आने पर कांग्रेस के नेता तंज कसते दिख रहे हैं, जिस पर बीजेपी नेता भी पलटवार करने में लगे हैं.
चुनाव प्रचार
जगदलपुर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने दुर्ग की पूर्व विधायक प्रतिभा चंद्राकर को चुनाव प्रभारी बनाया है. वहीं बीजेपी ने पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रचार के दौरान केदार कश्यप के नजर नहीं आने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार इस पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं, जिस पर बीजेपी नेता बूथ स्तर पर कार्य किए जाने की बात कह रहे हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST