जगदलपुर:बस्तर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मौके पर शहर के सभी शिवालयों में सुबह से ही भगवान शिव की पूर्जा अर्चना के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शिवरात्रि के मौके पर जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन भी सपरिवार बस्तर और ओडिशा सीमा से सटे देवड़ा के प्रसिद्ध शिवमंदिर में दर्शन के लिए पंहुचे.
जगदलपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवड़ा के शिव मंदिर से जगदलपुर के विधायक की गहरी आस्था जुड़ी है. यहीं वजह है कि हर साल वे अपने परिवार समेत शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव के दर्शन के लिए पंहुचते हैं.