जगदलपुर: रेलवे स्टेशन पर खड़ी ओएचई वैन (थ्री टायर कार) में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते ओएचई कार जल कर खाक हो गई. स्थानीय रेलवे कर्मचारियों ने आग देख तत्काल दमकल की टीम को सूचित किया. जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
आग लगने के कारण अज्ञात
दमकल की टीम मौके पर पहुंचती तब तक ओएचई कार जल कर खाक हो चुकी थी. हालांकि आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि यह ओएचई कार वर्ष 2019 से वर्किंग में नहीं है, लेकिन इस कार का काम रेलवे के ट्रैक के ऊपर ओवर वायर को सुधारने के लिए किया जाता था. फिलहाल नुकसान का पता अभी तक नहीं लग पाया है.
बेल महादेव के जंगल में फिर लगी आग, जंगलों में आग बनी चुनौती
नुकसान का आंकलन करने में जुटी रेलवे
रेलवे पुलिस बल के द्वारा बताया गया कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि रेलवे को कितना नुकसान हुआ है. जिस ओएचई कार में आग लगी उसके थोड़ी ही दूरी पर एक और कार खड़ी थी, लेकिन उस कार तक आग की लपटें नहीं पहुंची और वो सुरक्षित बच गई.
2 दिनों में 6 जगहों पर आग लगने की घटना
होम गार्ड कमान्डेड ने बताया कि बीते 2 दिनों में अबतक 6 जगह आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं. अच्छी बात यह रही की कहीं भी जनहानि नहीं हुई है. इधर, लगातार हो रही आग लगने की घटना को लेकर कमांडेंट ने बताया कि जिले में पर्याप्त फायर ब्रिगेड की गाड़ियां हैं और पर्याप्त स्टाफ भी हैं. गर्मी के पहले पूरे बल को ट्रेनिंग दिया जा चुका है.