जगदलपुर: कोरोना महामारी के बीच लगभग ढाई महीने के बाद शासन-प्रशासन ने कुछ नियमों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश दिया है, जिसके बाद रविवार को लोग धार्मिक स्थलों में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं.
प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजार की अनिवार्यता के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश जारी किया है. इन नियमों के साथ आज शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिर, मस्जिद और चर्च के दरवाजे खुल गए हैं. इसी के साथ धार्मिक स्थलों में जाने वाले लोग भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं
पढ़ें:-टेंडर के अभाव में थमे सिटी बस के पहिए, निगम से आस लगाए बैठी बस्तर की जनता
प्रशासन के निर्देशों का पालन
लोगों ने बताया कि करीब ढाई महीने से वे धार्मिक स्थलों में जाकर भगवान की पूजा-अर्चना नहीं कर पा रहे थे. अनलॉक होने के बाद नियमों के साथ धार्मिक स्थलों के दरवाजे को खोलने के अनुमति मिली है और बड़ी संख्या में प्रार्थना करने पहुंच रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार इन स्थलों में संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क और सैनिटाइजार की व्यवस्था की गई है. जिसका सभी लोग पालन कर रहे हैं.
पढ़ें:-जगलदपुर: शाम 6 बजे के बाद खोली दुकान तो होगी कार्रवाई, कलेक्टर के निर्देश
बता दें कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने देश भर में लॉकडाउन किया था. इस दौरान सार्वजानिक और धार्मिक स्थलों को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया था, जिसके कारण लोग इन जगहों पर नहीं जा पा रहे थे, लेकिन अब शासन-प्रशासन ने नियमों के साथ सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है.