जगदलपुर:भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू बस्तर संभाग के दौरे पर हैं. अमित साहू मंगलवार को जगदलपुर पहुंचे. इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर उनका जोर-शोर से स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अमित साहू का यह पहला बस्तर दौरा है. अमित साहू ने बताया कि वे संभाग के सभी जिलों का दौरा करेंगे और भाजयुमो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे. बताया जा रहा है कि अमित साहू का यह बस्तर दौरा संभाग में लगातार कमजोर हो रहे भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए है. वे यहां युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.
बस्तर दौरे पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगार और युवाओं को नौकरी देने के नाम पर उनके साथ धोखा किया है. उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बस्तर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वे पिछले तीन चुनाव में बस्तर में लगातार कमजोर हो रहे भाजपा संगठन को मजबूत करने पर फोकस करेंगे. पढ़ें: जगदलपुर दौरे पर CM भूपेश बघेल, बस्तर दशहरा की मुरिया दरबार रस्म में होंगे शामिल
भाजपा संगठन को मजबूत करने पर करेंगे फोकस
अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम में बुधवार को अमित साहू दंतेवाड़ा और बीजापुर का दौरा करेंगे. गौरतलब है कि पिछले तीन चुनाव के बाद से ही बस्तर में भाजपा लगातार कमजोर होती जा रही है. भाजपा के कई नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. ऐसे में लगातार पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे और उनमें नई ऊर्जा का संचार करेंगे.