छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VALENTINE DAY: बस्तर की अमर प्रेम कहानी, पूजे जाते हैं झिटकु-मिटकी

हमारे यहां कई प्रेमी जोड़ों की कहानियां प्रचलित हैं. हीर-रांझा, लैला-मजनूं, सोनी-महिवाल के नाम तो आपने सुने होंगे. ऐसी ही एक और प्रेम कहानी है छत्तीसगढ़ की. बस्तर के इस प्रेमी जोड़े को लोग पूजते भी हैं. ये कहानी है झिटकु-मिटकी की.

Bastar's immortal love story is worshiped
झिटकु-मिटकी की अटूट प्रेम कहानी

By

Published : Feb 13, 2020, 11:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर:भारत मोहब्बत करने वालों का देश है. न जाने कितनी प्रेम कहानियां यहां सांस लेती हैं और न जाने कितने प्यार करने वाले अमर हो गए. एक ऐसी अमर प्रेम कहानी है छत्तीसगढ़ के बस्तर की. जिसे आदिवासी युवक और युवती ने जिया था.

देखिए झिटकु-मिटकी की अटूट प्रेम कहानी

बस्तर में झिटकु-मिटकी की प्रेमकथा वर्षों से ग्रामीण परिवेश में रची बसी है. पीढ़ी दर पीढ़ी बस्तर के लोग ये कहानी सुन और सुना रहे हैं. झिटकु-मिटकी की कहानी को लोग खोड़िया राजा और गपादाई की कहानी के नाम से भी जानते हैं. इनकी प्रेम कहानी के किस्से देश और प्रदेश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी सुनाए जाते हैं.

मेले में पहली नजर में हुआ प्यार

बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार एवं जानकार बताते हैं कि केशकाल के विश्रामपुरी के एक गांव में सुकल नाम का एक महारा युवक था, जिसकी मुलाकात सुकलदाई नाम की युवती से एक मेले में हुई थी. दोनों को एक-दूसरे से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. युवती के 7 भाई थे, जो इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन सुकल ने सकुलदाई के परिवार को मना लिया और शादी हो गई.

सगे भाइयों ने की पति की हत्या

नीयति को लेकिन कुछ और ही मंजूर था. कुल साल बाद गांव में अकाल पड़ा और गांववाले दाने-दाने को तरसने लगे. ग्रामीणों की सारी मेहनत बेकार जा रही थी, मेहनत करके बनाया तालाब भी सूखा रह गया. ऐसे में एक तांत्रिक ने बलि का एलान किया. ये बात सुनकर सभी ग्रामीण पीछे हट गए लेकिन कुछ युवक जो सकुलदाई को पाने की इच्छा रखते थे, उसके भाइयों को भड़काने लगे. युवकों ने सकुलदाई के भाइयों को ये कहकर भड़का दिया कि अगर वो सकुल की बलि देते हैं तो गांव में उनका मान बढ़ जाएगा. जैसा युवक चाहते थे, वैसा हुआ. सकुलदाई के भाइयों ने सुकल की हत्या कर दी.

सकुलदाई ने तालाब में कूदकर दी जान

इस घटना के बाद तेज बारिश हुई. इधर सुकलदाई अपने पति का इंतजार करते रही. सकुलदाई ने सपने में अपने पति की मौत देखी और जब वो बरसात बंद होने के बाद तालाब पहुंची तो वहां उसके पति की सिर कटी लाश पड़ी थी. सकुलदाई को ये पता चल गया कि उसके पति की हत्या उसके ही भाइयों ने की है. इस घटना से दुखी होकर सकुलदाई ने तालाब में कूदकर जान दे दी. ग्रामीणों ने देखा कि युवती ने अपनी बांस की टोकरी किनारे छोड़कर तालाब में छलांग लगाई है.

आराध्य देवी-देवता के तौर पर पूजे जाते हैं झिटकु-मिटकी

बहन की लाश देख भाइयों ने गांववालों के सामने अपनी गलती मान ली. इस घटना के बाद से गांव में सुकल और सुकलदाई को झिटकु मिटकी के नाम से जाना जाने लगा. वरिष्ठ पत्रकार के अनुसार सुकल को बस्तर के गांव में खोडिया देव और तालाब किनारे बांस की टोकरी छोड़ कर मौत को गले लगाने के कारण सुकलदाई को गपादाई (बांस की एक किस्म की टोकरी) के नाम से जाना-जाने लगा. गपादाई मिटकी को ग्रामीण आराध्य देवी के नाम से पूजते हैं. विश्रामपुरी के उसी गांव में वर्तमान समय में भी झिटकु मिटकी के नाम से मंडई मेला का आयोजन किया जाता है.

शिल्पकला में भी दिखती है अटूट प्रेमगाथा की झलक

बस्तर के झिटकू-मिटकी की यह प्रेमकथा यहां के शिल्पकला में भी दिखाई देती है. काष्ठ और मेटल से बनी यह मूर्तियां देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी प्रचलित हैं. बस्तर संभाग के कई क्षेत्रों में आज भी झिटकु- मिटकी की मुर्तियां बनाई जाती जाती हैं और हर वर्ष दिल्ली में होने वाले कला प्रियदर्शनी में झिटकू-मिटकी की बेलमेटल से बनी मूर्तियों को विशेष दर्जा प्राप्त है. मेटल से बनी इन प्रतिमाओं में झिटकु की पहचान हाथ में वाघयंत्र और मिटकी की पहचान हाथों मे बांस की टोकरी से की जाती है.

काफी मशहूर है झिटकु-मिटकी की मूर्तियां

जगदलपुर में पिछले कई सालों से हस्तशिल्प कला से जुड़े व्यवसायी अनिल लुक्कड़ का कहना है कि झिटकु-मिटकी दूर दराज से आकर लोग इन प्रेमी जोड़ों के प्रतीक कहलाने वाले झिटकु मिटकी की मूर्ति ले जाते हैं और इन्हें अपने घर मे रखना शुभ मानते हैं क्योंकि इस प्रेमी युगल को बस्तर में देवी-देवता का दर्जा प्राप्त है.

व्यवसायी ने बनाई 15 फीट की मूर्ति

झिटकु-मिटकी की प्रेमकथा से प्रभावित होकर व्यवसायी अनिल लुक्कड ने विश्व में अब तक की सबसे बड़ी बेल मेटल की 15 फीट की झिटकू- मिटकी की अपने सहयोगी मूर्तिकार मोहन के साथ मिलकर प्रतिमा बनाई है.

उपन्यास में भी झिटकु-मिटकी की प्रेमकथा प्रचलित

झिटकु - मिटकी को यह प्रेम कथा बस्तर के कई उपन्यासकारों की रचनाओं में दर्ज है. बस्तर के प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं इतिहासकार स्वर्गीय के के झा ने झिटकु मिटकी पर एक उपन्यास भी लिखा है, जो काफी प्रचलित है. लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त के के झा के उपन्यास की यह कहानी दो ऐसे प्रेमी जोड़ों के बीच की कहानी है, जिन्होंने अपने प्रेम को अमर बनाने के खातिर अपनी जान न्योछावर कर दी थी. केके झा के इस उपन्यास को काफी सराहा गया था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details