जगदलपुर: 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वन विभाग ने बस्तर में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस दौरान बस्तर वन विभाग के DFO भी कार्यक्रम में शामिल हुए. लामिनी गांव के इको पार्क में पर्यावरण दिवस के मौके पर बस्तर के डीएफओ ने जगदलपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई वन समितियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. उन्होंने पर्यावरण को बचाने उसके प्रति सचेत रहने के लिए ग्रामीणों को संबोधित किया. DFO ने समिति के लोगो को बताया की मनुष्य के जीवन के लिए पर्यावरण की शुद्धता और वनों की आवश्यकता आखिर कितनी जरूरी है.
पर्यावरण के लिए सबसे जरूरी है, अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ इसी संदेश के साथ विभाग ने इको पार्क में पौधरोपड़ भी किया. समिति सदस्यों ने भी इको पार्क में पौधे लगाए. बता दें पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम के आयोजन में जगदलपुर के अलग-अलग वन प्रबंधन समिति पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण को साफ रखने के लिए संकल्प भी लिए गए. इस संकल्प में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने, अपने आसापास सफाई रखने , प्लास्टिक, पॉलिथीन का उपयोग नही करना शामिल था.