कोंडागांव:12 मार्च को दुनिया भर में विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है. इसी संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आम लोगों को किडनी रोगों के बारे में जानकारी दी गई.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में BMO डॉ. डीके बिसेन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नागरिकों को किडनी रोग के लक्षण, रोकथाम, और सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई. शुरुआती स्टेज में इस बीमारी को पकड़ पाना मुश्किल होता है, क्योंकि दोनों किडनी 60 प्रतिशत खराब होने के बाद ही मरीज को इसका पता चल पाता है. किडनी रोगों से बचाव के लिए नियमित जांच और एक नियमित जीवनशैली जरूरी है. इसके साथ ही जागरूकता भी जरूरी है.
ये हैं किडनी बीमारी के लक्षण