छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Elephants havoc in GPM: मध्यप्रदेश से आए 5 हाथियों ने गौरेला पेंड्रा मरवाही में जमकर मचाया उत्पात

Elephants havoc in GPM गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक बार फिर हाथी पहुंच गए हैं. हाथियों ने गांव में तबाही मचाई जिससे ग्रामीणों का चैन उड़ गया है. Chhattisgarh News

Gaurela Pendra Marwahi News
गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथी

By

Published : Aug 13, 2023, 1:19 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 1:47 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथी

गौरेला पेंड्रा मरवाही:पिछ्ले दो माह तक मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में उत्पात मचाने वाले 5 हाथियों का दल एक बार फिर जिले के मरवाही वन मंडल पहुंचा. हाथियों के दल ने यहां जमकर उत्पात मचाया.

गांव पहुंच गए 5 हाथी: हाथियों के दल ने शनिवार शाम मरवाही वन मंडल के लखनघाट करहनी और उसके आसपास के गांवों में उत्पात मचाया. हाथी ग्रामीणों के घरों में घुस गया. घर में रखा अनाज चट कर गए. साथ ही घर में रखा दूसरा सामान भी बर्बाद कर दिया. हाथियों ने ग्रामीणों के घरों को पूरी तरह से तोड़ दिया है. जिससे इस बारिश के मौसम में उनके सामने सिर छुपाने के लिए भी जगह नहीं बची है.

World Elephant Day 2023: सालों पुराना है छत्तीसगढ़ से हाथियों का रिश्ता, दुनिया में अब केवल दो ही प्रजातियां, जिसमें से एक हमारे पास
Elephant Enters In Mines : सूरजपुर के महान ओपन कास्ट माइंस में घुसा हाथी, वन विभाग बाहर निकालने में जुटा
Tusk Elephant Broke Houses: चारामा वन परिक्षेत्र में दंतैल हाथी ने ग्रामीणों के तोड़े घर, वन विभाग कर रहा निगरानी

फसलों को कर दिया बर्बाद: हाथियों ने खेत में लगी फसलों को भी बर्बाद कर दिया. घर द्वार और खेत खलिहान में सब कुछ बर्बाद हो जाने के बाद ग्रामीण काफी मुश्किल में पड़ गए हैं. उनका कहना है कि उनके सामने खाने तक की परेशानी हो गई है.

वन विभाग ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान भेजा:हाथियों के गांव पहुंचने के बाद देर रात सूचना मिलने के बाद वनमंडल के कर्मचारी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को गांव से निकालकर सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया. फिलहाल वन विभाग हाथियों की मूवमेंट पर नजर बनाए हुआ है.

Last Updated : Aug 13, 2023, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details