छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देवभोग: ग्रामीणों ने किया BMO से दुर्व्यवहार, बुलानी पड़ी पुलिस

गरियाबंद के देवभोग थाना क्षेत्र में BMO डॉ सुनील भारती से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. मामले में BMO ने अपने ही कर्मचारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

Villagers misbehave BMO in Devbhog Gariaband
देवभोग में ग्रामीणों ने किया BMO से दुर्व्यवहार

By

Published : Apr 24, 2020, 9:18 AM IST

Updated : Apr 25, 2020, 5:51 PM IST

गरियाबंद: देवभोग थाना क्षेत्र के कुआंसमाल गांव में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ सुनील भारती के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. मामले में हालात ऐसे बन गए कि BMO को पुलिस बुलानी पड़ गई. BMO ने अपने ही एक कर्मचारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं थाना प्रभारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

ग्रामीणों ने BMO का रास्ता रोका

दरअसल देवभोग के BMO डॉ. सुनील भारती को सूचना मिली थी कि कुआंसमाल गोहरा पदर में डिलीवरी का कोई ऐसा केस है, जिसमें ओडिशा आने-जाने की बात सामने आ रही है. मामले की पूरी जानकारी लेने BMO डॉक्टर सुनील भारती खुद गांव पहुंचे. यहां उन्होंने गांव के RHO (रीजनल हेल्थ ऑफिसर) हरीश साहू से जब मामले की जानकारी ली, तो उन्हें कई बातें गलत लगी, जिस पर उन्होंने RHO से इसे लेकर नाराजगी व्यक्त की. इसी बीच RHO के ऑफिस में भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग BMO सुनील भारती से बहस करने लगे.

HRO के खिलाफ शिकायत दर्ज

मामला धीरे-धीरे दुर्व्यवहार तक जा पहुंचा. मामला बिगड़ता देख डॉक्टर सुनील भारती ने थाना प्रभारी देवभोग सत्येंद्र श्याम को फोन किया और पुलिस बुलाई, तब जाकर पुलिस के आने पर ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद देवभोग के BMO को वापस देवभोग भेजा गया. इस मामले में BMO ने RHO हरीश साहू के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

मामले में देवभोग के थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम का कहना है कि डॉक्टर सुनील भारती के बुलाने पर वह गांव पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों को समझाइश दी गई है. उन्होंने कहा कि अपने कर्मचारी के खिलाफ डॉक्टर सुनील भारती ने थाने में शिकायत की है. इस पर जांच के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामले में जानकारी लेने के लिए ETV भारत की टीम ने कई बार देवभोग के BMO डॉ सुनील भारती से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.

Last Updated : Apr 25, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details