बीते सालों की बात की जाए तो बाहरी कलाकारों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाता था. साथ ही छत्तीसगढ़ी कलाकारों को भी मौका दिया जाता था, लेकिन इस साल सिर्फ छत्तीसगढ़ी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में पहले दिन 19 फरवरी को मशहूर भजन गायक दिलीप षड़ंगी कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. वहीं 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता राजेश अवस्थी अपने कला का प्रदर्शन करेंगे.
धीमी गति से चल रही पुन्नी मेले की तैयारियां, सिर्फ छत्तीसगढ़ी कलाकार देंगे प्रस्तुति
गरियाबंद : पुन्नी मेला बुधवार से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इसकी तैयारियां अब तक पूरी नहीं हो पाई हैं. 14 दिनों तक चलने वाले इस मेले में इस बार सिर्फ छत्तीसगढ़ी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
ताम्रध्वज साहू ने तैयारियों की कि समीक्षा
संस्कृति और धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने तैयारियों की समीक्षा बैठक ली. वहीं राजिम में होने वाले पुन्नी मेले की तैयारियां बेहद धीमी गति से चल रही हैं. बुधवार शाम को मेले की शुरुआत होनी है, लेकिन बहुत सी तैयारियां अब भी बाकी है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी और कई तरह की चर्चाएं चल रही है. लोगों का कहना है कि राजिम कुंभ की तरह इस बार पुन्नी मेले में भव्य स्वरूप नजर आने की उम्मीद कम है.
कार्यक्रम की जानकारी
बता दें कि 21 फरवरी को दीपक चंद्राकर कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. अर्जुंदा 22, संतोष सारथी 23, गोरेलाल बर्मन 24, अलका चंद्राकर 25, रिकी छत्रिय 26, ममता चंद्राकर 27, कविता वासनिक 28, खुमान साव 1 मार्च, पुराणिक साहू 2 मार्च, मोना सेन 3 मार्च, सुनील तिवारी और अनुज शर्मा 4 मार्च को कार्यक्रम की प्रस्तुती देंगे.