छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: अधिकारियों ने किसानों के साथ खेत में किया काम

गरियाबंद के फिंगेश्वर के पास एक गांव में अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ काम किया. आधिकारियों को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला.

By

Published : Jul 14, 2020, 6:38 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 12:05 PM IST

Officers worked with farmers
खेत में काम करते अधिकारी

गरियाबंद:जब खेत में काम कर रहे किसानो के बीच कोई अधिकारी अचानक पहुंच जाएं और उनसे अपने परिवार के सदस्यों की तरह बात करते हुए उनकी समस्या जानें तो उन किसानों के लिए खुशी का ठिकाना नहीं होता.

किसानों के साथ काम करते अधिकारी

छुरा जनपद पंचायत में क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, सीईओ जनपद पंचायत (छुरा) रुचि शर्मा, नायब तहसीलदार (छुरा) वसीम सिद्दीकी, छुरा थाना प्रभारी राजेश जगत फिंगेश्वर मार्ग स्थित कसाहि बहरा गांव से गुजर रहे थे. उस समय कृष्ण कुमार नागेश के खेत में धान थरहा निंदाई का काम चल रहा था. खेत में काम करते लोगों को देख सभी अधिकारी अपनी गाड़ी से उतरकर खेत में काम करने चले गए. खेत में जाकर सभी अधिकारियों ने किसानों की धान थरहा की निंदाई में अपना हाथ बंटाया.

एएसपी ने छत्तीसगढ़ी में की बात

अधिकारियों को अपने बीच पाकर ग्रामीण हैरान हो गए. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने छत्तीसगढ़ी में बात कर बताया कि वे भी उसी गांव से हैं. एएसपी ने कहा कि वे उनसे सीधे जुड़ने और उनकी समस्या जानने के लिए उनके बीच आए हैं. जनपद पंचायत सीईओ रुचि शर्मा ने काम कर रहे बालिकाओं से पढ़ाई में भी ध्यान देते हुए काम करने के लिए कहा. साथ ही कोई भी समस्या होने पर सीधे संपर्क करने की बात कही.

किसानों के साथ काम करते अधिकारी

गरियाबंद: कलेक्ट्रेट में बॉडी सैनिटाइजर मशीन का नहीं हो रहा उपयोग

ग्रामीणों में उत्साह

पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों ने बताया की पहले तो उन्हें अधिकारियों से बात करने में डर लगा. लेकिन बातचीत से माहौल सामान्य हो गया. अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों के पास जाकर उनके सुख–दुःख जानने से वे निर्भीक होकर अपनी समस्या बता पाते हैं और सकारात्मक वातावरण बन पाता है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details