छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अब हाईटेक होंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एप के जरिए होगी मॉनिटरिंग

By

Published : Dec 14, 2019, 11:24 AM IST

Updated : Dec 14, 2019, 12:55 PM IST

कुपोषण से लड़ने के लिए शासन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल देकर हाईटेक कर दिया है. मोबाइल की मदद से अब वीडियो दिखाकर कार्यकर्ता कुपोषण के खिलाफ अभियान चलाएंगे.

Mobile given to Anganwadi workers to campaign against malnutrition
हाईटेक हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

गरियाबंद: जिले में अब हाईटेक तरीके से कुपोषण दूर किया जाएगा. महिला बाल विकास विभाग ने इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तैयार किया है. विभाग ने जिले की 1 हजार 347 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल से लैस किया है.

हाईटेक हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

इनके मोबाइल में एक स्पेशल एप डाउनलोड किया गया है. जिसकी मदद से ये कुपोषित बच्चों को सही खुराक मिल सकेगी. इस एप की खासियत ये है कि इसमें कुपोषण को लेकर कई तरह के वीडियो उपलब्ध हैं. इसको दिखाकर और समझाकर कार्यकर्ता अपना काम आसानी से कर सकते हैं. इसकी अच्छी बात ये भी है कि इसकी दिल्ली से लेकर रायपुर तक ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो सकेगी.

बेहतर कार्य कर सकेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि अब उनका काम पहले से कहीं ज्यादा सरल हो जाएगा. वे पहले से बेहतर काम कर सकेंगी. बता दें कि शासन के लिए पूरे प्रदेश की तरह गरियाबंद जिले में भी कुपोषण एक बड़ी समस्या बनी हुई है. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी अब तक इसमें कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई है.

Last Updated : Dec 14, 2019, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details