छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खनन माफिया के बढ़े हौसले, खनिज अधिकारी के वाहन को दबाने का किया प्रयास

खनिज अधिकारी और उनकी टीम ने सात से आठ हाईवा को बीती रात रेत खदान के पास वाले ढ़ाबे पर खड़ा पाया, जिसके बाद हाईवा ड्राइवर को रेत खदान न जाने की समझाइश देकर वापस लौटा दिया.

By

Published : Nov 12, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 7:57 PM IST

खनन माफिया के बढ़े हौसले

गरियाबंद: बीती रात रेत खदान के पास वाले ढाबे पर सात से आठ हाईवा खडे मिले, जिसके बाद खनिज विभाग के अधिकारियों ने हाईवा ड्राइवर को रेत खदान न जाने की समझाइश देकर वापस लौटा दिया, जिससे नाराज हाईवा चालकों ने खनिज अधिकारियों से विवाद किया.

खनन माफिया के बढ़े हौसले

बता दें कि जिला खनिज अधिकारी और उनकी टीम ने जब हाईवा ड्राइवर को रेत खदान न जाने की समझाइश दी तो नाराज हाईवा के ड्राइवरों ने हाईवा से अधिकारियों के वाहन का पीछा किया इसके बाद एक हाईवा वाहन के आगे और एक हाईवा वाहन के पीछे लगाया और अधिकारियों के वाहन को दबाने का प्रयास किया. इसके बाद अधिकारी किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले.

बिलासपुर: रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध हालात में मिली चरवाहे की लाश

खनिज अधिकारियों जब भागने लगे तो खनन माफिया के गुर्गे चार पहिया वाहन से वहां पहुंचे और खनिज अधिकारियों को धमकाते हुए कई तरह की बातें कहीं. वहीं हाईवा चालकों से कहा कि 'यह बच कैसे गए, इन्हें आज दबा देना था'.

घटना से दहशत में आए खनिज अधिकारियों ने रात में ही पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम और खनिज अधिकारियों ने मिलकर रात को राजिम महानदी पुल पर आरोपी हाईवे चालक को पकड़ा है. फिलहाल राजिम थाने में उसका बयान जारी है मामले में FIR दर्ज कर ली गई है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details