गरियाबंद:जिले के बेसहारा वृद्धों के लिए मानव उत्थान सेवा समिति रायपुर ने सेवा कार्यकर्म चलाया. भिलाई ग्राम के सियान सेवा सदन में पहुंच कर बुजुर्गों को दैनिक वितरण के सामान के साथ स्वेटर और कंबल बांटे गए.
मानव उत्थान सेवा समिति ने बुजुर्गों को स्वेटर कंबल बांटे गर्म कपड़ों का वितरण
मानव उत्थान सेवा समिति रायपुर के द्वारा बढ़ी हुई ठंड को देखते हुए गरम कपड़े और मोजा वितरण किया गया. मानव उत्थान सेवा समिति समय-समय पर ऐसे कई कार्यक्रम करती आई है. इस समिति का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज हो चुका है. जिसमें समिति ने एक दिन में सोलह हजार चार सौ किलोग्राम पाठ्य समाग्री का वितरण एक ही दिन में किया गया.
मानव उत्थान सेवा समिति ने बुजुर्गों को स्वेटर कंबल बांटे पढ़ें: प्रधानमंत्री ने मशहूर कैंसर विशेषज्ञ डॉ. वी.शांता के निधन पर शोक जताया
बुर्जुगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्यः माता दीप्ती
गरियाबंद पहुंची मानव उत्थान सेवा समिति की मुखिया माता दिप्ती बाई रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में प्रवचन कथा करती है, प्रवचन के माध्यम से वे समाज के लोगों को जागरुक करती है. प्रवचन में भी वे प्रमुख रूप से लोगों को बुजुर्गों की सेवा के लिए प्रेरित करते नजर आती हैं.
पढ़ें: विधायक ने DMF फंड से बुजुर्गों और दिव्यांगों को बांटे कंबल
बढ़ती ठंड को देखते हुए कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर और नए नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल ने बुजुर्गों को कंबल बांटा. विधायक ने खनिज न्यास मद से पेंशनधारी बुजुर्गों और दिव्यांगों को कंबल बांटे.
इसके साथ ही पूरे जिले में इस तरह के कंबल वितरण अभियान की शुरुआत हो गई है. विधायक ने बताया है कि राज्य की भूपेश सरकार बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाने के लिए अभियान की शुरुआत की है.